भारत को लेकर कैसी है लिज ट्रस सोच
भारत को लेकर कैसी है लिज ट्रस सोच Social Media
भारत

लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने से भारत-ब्रिटेन के संबंधों पर क्या होगा असर? भारत को लेकर कैसी है उनकी सोच?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को भारी मतों से हराया है। भारत में बड़ी संख्या में लोग चाहते थे कि ऋषि सुनक चुनाव में जीत हासिल करके प्रधानमंत्री बनें। लोगों को उम्मीद थी कि ऋषि सुनक यदि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते तो इससे भारत-ब्रिटेन के संबंध और भी मजबूत होते। हालांकि अब लिज ट्रस प्रधानमंत्री बन चुकी हैं तो लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके आने से भारत-ब्रिटेन के संबंधो पर क्या असर होगा? और लिज ट्रस की भारत को लेकर क्या राय है? तो चलिए जानते हैं।

संबंधों में बदलाव नहीं :

कंजरवेटिव पार्टी (दक्षिणपंथी) की सदस्य होने के चलते माना जा रहा है कि लिज ट्रस भी आने वाले समय में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की राह पर ही चलेंगी। वह बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री रह चुकी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बोरिस जॉनसन की भारत को लेकर जो नीति थी, उसे लिज ट्रस का भी समर्थन होगा। ऐसे में लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने से भारत-ब्रिटेन के संबंध में किसी तरह के ऐतिहासिक बदलाव की गुंजाइश कम है।

मुक्त व्यापार समझौता :

लिज ट्रस हमेशा से ही भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने की पक्षधर रही हैं। भारत दौरे के समय भी उन्होंने इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी। लिज ट्रस चाहती हैं कि दिवाली या इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर लग जाए।

वीजा में छूट :

चुनावी प्रचार के दौरान लिज ट्रस ने कहा था कि वह भारतीयों के टैलेंट और बौद्धिक क्षमता का सम्मान करती हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से भारतीयों को वीजा देने की नीति में उदारता देखने को मिलेगी।

पीएम मोदी की तारीफ :

लिज ट्रस ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। लिज ट्रस ने कहा था कि, ‘भारत को लेकर पीएम मोदी का विजन काफी अच्छा है। वह अपने देश और देश के लोगों के लिए काम करते हैं।‘

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT