बिहार के CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान
बिहार के CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान Social Media
भारत

सीएम नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा- मैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमेशा से कर रहा हूं

Sudha Choubey

पटना, भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि, 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यदि हम लोगों को सरकार बनाने का मौका मिला, तो बिहार ही नहीं देश के सभी राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने कही यह बात:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। अगर वे रोज नहीं बोलेंगे तो...ये भी मोदी हैं लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे, तो मोदी जी(प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी(सुशील मोदी) को जगह दे देंगे।"

उन्होंने कहा कि, "मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा।"

नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विशेष राज्य के दर्जे के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि, वह बिहार को शुरू से ही विशेष राज्य दर्जा देने की मांग करते रहे हैं। इस मांग को उन्होंने कभी छोड़ा नहीं है और वह इसकी निरंतर मांग करते रहे हैं। इसके लिए अभियान तक चलाया है और सरकार के स्तर से भी मांग की गई है।

नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया कि, "विपक्ष का जो मोर्चा बनने जा रहा है, जिसके लिए आप मुहिम चला रहे हैं उसकी यदि सरकार बनी तो क्या उसके एजेंडा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना भी शामिल होगा, इस पर उन्होंने कहा, "अगर इन लोगों (नरेंद्र मोदी सरकार) की जगह पर सरकार बनाने का मौका मिला और जैसा कि हम लोग चाह रहे हैं कि, विपक्ष के ज्यादा से ज्यादा दल एकजुट होकर अगला लोकसभा चुनाव लड़े और सरकार बनी तो निश्चित रूप से बिहार ही नहीं अन्य पिछड़े राज्यों को भी वह सरकार विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देगी।"

नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि, "हम सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहे हैं, कुछ अन्य पिछड़े राज्यों की भी बात कर रहे हैं जिनको यह दर्जा मिलना चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT