मुंबई का सबसे बड़े स्लम एरिया कोरोना फ्री- WHO चीफ ने की तारीफ
मुंबई का सबसे बड़े स्लम एरिया कोरोना फ्री- WHO चीफ ने की तारीफ Social Media
भारत

मुंबई का सबसे बड़े स्लम एरिया कोरोना फ्री- WHO चीफ ने की तारीफ

Author : Priyanka Sahu

मुंबई, भारत। पूरी दुनिया इस दिनों घातक वायरस कोरोना (Covid-19) की मार झेल रही है। इसी बीच इस महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समय-समय पर कुछ न कुछ बयान व कोरोना की जानकारी साझा करते हैं। इसी कड़ी में WHO की ओर से कोरोना पर काबू कर सकते हैं, इसके लिए उदाहरण देते हुए कोरोना पर लगाम कसने में अच्छी सफलता पाने वाले देशों की तारीफ की है।

मुंबई के सबसे बड़े स्लम एरिया की WHO ने की तारीफ :

दरअसल, WHO के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने अपने संबोधन में मुंबई के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी का जिक्र करते हुए कोरोना वायरस ब्रेक के लिए तारीफ की और कहा कि, "धारावी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की बदौलत आज ये इलाका कोरोना से फ्री होने की कगार पर है। इस राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता के साथ मिलकर ही इस महामारी को रोका जा सकता है।" इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख अधमॉन टेडरॉस ने कोरोना वायरस पर लगाम कसने में अच्छी सफलता पाने वाले इन देशों 'इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया' की भी तारीफ की है।

कोरोना वायरस को लेकर कुछ देशों के उदाहरण दिए जा सकते हैं, इनमें इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया हैं, इनमें मेगासिटी मुंबई का खचाखच भरा इलाका धारावी भी है। इन जगहों पर बड़े स्तर पर लोगों में जागरूकता का अभियान (कम्युनिटी इंगेजमेंट) चलाया गया। कोरोना वायरस की जो मूलभूत बात टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन से जुड़ी है, उसका पूरा ख्याल रखा गया। कोरोना के संक्रमण को रोकने और उसे खत्म करने के लिए हर बीमार आदमी का इलाज किया गया।
WHO प्रमुख अधमॉन टेडरॉस

WHO प्रमुख अधमॉन टेडरॉस का यह कहना भी है कि, "ऐसी महामारी की कमर तोड़ने के लिए पूरी दुनिया को मिलकर आक्रामक रवैया अख्तियार करना होगा। दुनिया में आज कई उदाहरण हैं ,जिससे पता चलता है कि संक्रमण की दर भले ही तेज क्यों न हो, उसे काबू में लिया जा सकता है। लोगों को एकजुट होकर ही इसके खिलाफ लड़ना होगा। इसमें देशों का सक्षम नेतृत्व भी बड़ा रोल अदा करेगा, कई देश जिन्होंने इस संक्रमण को हल्के में लिया और लोगों को बाहर आने-जाने की ढील दी, वहां अब मामले फिर बढ़ने लगे हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT