कौन होंगे भारत के अगले आर्मी चीफ ?
कौन होंगे भारत के अगले आर्मी चीफ ?  Social Media
भारत

कौन होंगे भारत के अगले आर्मी चीफ?

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। भारत को नया आर्मी चीफ मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भारत के नए आर्मी चीफ होंगे। मौजूदा आर्मी चीफ बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे इस वक्त सेना के उप प्रमुख हैं। एम एम नरवणे को चुनने में सरकार ने वरीयता क्रम को प्राथमिकता दी है। 31 दिसंबर को जब बिपिन रावत रिटायर होंगे तो लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवणे सेना के सीनियर मोस्ट अधिकारी होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे का कमीशन जून 1980 में 7वीं सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में हुआ था। नरवणे जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कहर बनकर टूटने वाले राष्ट्रीय राइफल्स की एक बटालियन संभाल चुके हैं। वे पूर्वोत्तर में एक इंस्पेक्टर जनरल के तौर पर असम राइफल्स के इंस्पेक्टर जनरल भी रहे हैं। इसके अलावा अंबाला स्थित खड़ग स्ट्राइक कॉर्प्स में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवणे के पास सेना में काम करने का लंबा अनुभव है। वे जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके हैं, पूर्वोत्तर में कई ऑपरेशन संभाल चुके हैं, इसके अलावा डिफेंस सर्किल में उन्हें चीन के मामलों का भी एक्सपर्ट माना जाता है।

मनोज मुकुंद नरवणे का जन्म 22 अप्रैल 1960 को हुआ था। इसलिए 28 महीने तक भारत के आर्मी चीफ रहेंगे मनोज। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी चीफ के लिए उनके नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने कहा कि, नई जिम्मेदारी से वे बेहद खुश हैं, उन्होंने कहा कि, नई जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा, "ये चुनौतीपूर्ण पोस्टिंग है और गर्व की बात है, हालांकि अभी ये कहा जल्दबाजी होगी हमारा फोकस किस ओर होगा, इसके लिए हमें सही समय पर अपने अधिकारियों से चर्चा करनी होगी।" नरवणे वही सैन्य अधिकारी हैं जिन्होनें सेना की पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ (सीइनसी) के पद पर रहते हुए ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि, अगर चीन हमारी सीमाओं में सौ बार घुसपैठ करता है तो हमारी सेना दो सौ बार करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT