दिल्ली में लागू हुआ 'Yellow Alert', Omicron को लेकर चिंता नहीं
दिल्ली में लागू हुआ 'Yellow Alert', Omicron को लेकर चिंता नहीं Twitter Video
भारत

दिल्ली में लागू हुआ 'Yellow Alert' और नाइट कर्फ्यू, Omicron की चिंता नहीं

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। पूरे भारत में कोरोना और कोरोना के नए Omicron वेरिएंट का प्रकोप अब भी बढ़ रहा है। देश में अब तक कोरोना का नया वेरिएंट 21 राज्यों तक अपने पैर पसार चुका है और देश में अब तक इसके 653 मामले सामने आचुके हैं। इन राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली का नाम बड़े स्तर पर है। ऐसे में कुछ राज्यों में कोरोना और Omicron का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इस तरह के राज्यों में दिल्ली भी शामिल है। राज्य में कोरोना और नए Omicron वेरिएंट के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने राज्य में 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) और 'नाइट कर्फ्यू' लागू कर दिया है।

दिल्ली में लागू हुआ येलो अलर्ट :

दरअसल, कोरोना से सावधानी रखने के लिए देश काफी समय तक लॉकडाउन रहा परंतु आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकारों ने देश को अनलॉक कर दिया था। हालांकि, इसी नुकसान के चलते अब कई राज्यों की सरकारों ने कोरोना के नए Omicron वेरिएंट को रोकने के लिए लॉकडाउन न लगाते हुए नाइट कर्फ्यू का रास्ता चुन लिया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट लागू कर दिया है। साथ ही अलर्ट रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि, 'इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन मास्क पहनकर रखें। बाजारों में इस वक्त भारी भीड़ है, लेकिन लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। हम इस बार कोरोना से निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं और दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा। Omicron को लेकर चिंता की बात नहीं है।'

दिल्ली CM का कहना :

दिल्ली CM केजरीवाल ने कहा कि, 'दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में 0.5% पॉजिटिविटी रेट है और हम ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का लेवल-1 यानी 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) लागू कर रहे हैं। पाबंदियों का एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी और लागू किया जाएगा। कोविड के मामले हल्के हैं, संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटिलेटर के इस्तेमाल में इजाफा नहीं हुआ है।' हालांकि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है जो कि, अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

क्या होता है येलो अलर्ट :

बताते चलें, किसी भी राज्य में ‘येलो अलर्ट' तब जारी किया जाता है जब कोरोना के संक्रमण की दर लगातार दो दिनों तक 0.5% से ज्यादा रहती है। येलो अलर्ट के तहत राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाना, स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों व सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय किए जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT