yogi government big decision against rapists
yogi government big decision against rapists Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

छेड़छाड़-यौन उत्पीडन जैसे मामलों के आरोपियों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा कदम

Author : Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश। आज देश में बलात्कार, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे मामलों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक्शन में नजर आ रहे हैं। क्योंकि इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के मकसद से उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब उत्तरप्रदेश में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसे मामलों को अंजाम देने वाले आरोपियों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे।

योगी सरकार का बड़ा फैसला :

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुर्व्यवहार या यौन उत्पीडन जैसे अपराध करने वालों के खिलाफ एक सख्त कदम उठाते हुए फैसला लिया है कि, जो भी कोई इस तरह की हारकर करेगा उसके पोस्टर शहरों में चौराहों पर लगाए जाएंगे। योगी सरकार ने आदेश देते हुए कहा है कि, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पूरे प्रदेश में बेइज्जत किया जाएगा।

योगी सरकार द्वारा जारी किए आदेश :

योगी सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। इसके अलावा योगी सरकार का दावा है कि, UP में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वायड ने बेहतरीन काम किया। बताते चलें, योगी सरकार इससे पहले दंगाईयों के पोस्टर भी पूरे प्रदेश में लगा चुकी है।

योगी आदित्यनाथ का कहना :

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, 'अपराधियों के साथ उनके मददगारों पर भी कार्रवाई से लोगों को बदनामी का डर रहेगा जिससे वह इस तरह के अपराध से दूर रहेंगे।' इसके अलावा CM योगी ने महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर UP की पुलिस को चेतावनी देते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी है। क्योंकि, अब से यदि UP के किसी भी इलाके में किसी महिला या बच्ची के साथ इस तरह का अपराध हुआ तो, उस इलाके से संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और CO इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT