रेमेडिसवीर इंजेक्शन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
रेमेडिसवीर इंजेक्शन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला Social Media
भारत

उत्तर प्रदेश: रेमेडिसवीर इंजेक्शन को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

Author : Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश। आज देश में सबसे बड़ी समस्या कोरोना बन चुकी है। इस महामारी से पैदा हुए हालातों से देश में अन्य कई गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। जैसे- अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन की कमी और रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कमी आदि। इन सब समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने रेमेडिसवीर इंजेक्शन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला :

दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह ही उत्तरा प्रदेश के हालात भी काफी गंभीर है। यह राज्य भी ऑक्सीजन की कमी और रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कमी आदि जैसी सभी समस्याओं से जुंझ रहा है। इसी बीच उत्तरा प्रदेश की योगी सरकार ने सार्वजनिक अस्पतालों के लिए रेमेडिसिवर इंजेक्शन की व्यवस्था करने का ऐलान किया है। हालांकि, सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। इसलिए प्राइवेट अस्पतालों को कंपनियों और बाजार से ही रेमेडिसिवर इंजेक्शन खरीदना होगा। इस मामले में जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा कर दी।

मुख्यमंत्री योगी की घोषणा :

बताते चलें, उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा,

'सरकारी और साथ ही राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कोरोना से संक्रमित रोगियों को रेमेडिसिवर इंजेक्शन नि: शुल्क दिया जाएगा। क्योंकि, अब राज्य सरकार सार्वजनिक अस्पतालों के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था करेगी, हालांकि, निजी अस्पतालों को कंपनियों और बाजार से ही रेमेडिसिवर खरीदना होगा। यदि किसी निजी अस्पताल में रेमेडिसविर उपलब्ध नहीं है और मरीज के जीवित रहने के लिए यह आवश्यक है, तो जिला मजिस्ट्रेट (DM) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराना होगा।'
योगी आदित्यनाथ , UP मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के आदेश :

बताते चलें, मुख्यमंत्री योगी ने इस बारे में घोषणा करते हुए यह आदेश भी जारी किए है कि, 'डिमांड के अनुसार विभिन्न जिलों को पर्याप्त मात्रा में रेमेडिसिवर उपलब्ध कराए जाएं। यदि आवश्यक हो, तो निजी अस्पतालों को भी निर्धारित दरों पर रेमेडिसिवर प्रदान किया जाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी योगी आदित्यनाथ ने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग COVID दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लागू किया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT