कुछ इस तरह मनाएं साल का आखिरी दिन
कुछ इस तरह मनाएं साल का आखिरी दिन Syed Dabeer Hussain - RE
लाइफस्टाइल

बिना किसी धूम-धड़ाके और ज्यादा पैसे खर्च किए, ऐसे बिताएं साल का आखिरी दिन

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आज साल का आखिरी दिन है। कुछ ही घंटों बाद हम साल 2022 को अलविदा कहकर नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने साल 2022 को विदाई देने और साल 2023 का स्वागत करने के लिए अपनी तैयारियां कर ली हैं। हालांकि अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि साल का आखिरी दिन कैसे बिताएं। तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन आइडियाज लेकर आए हैं, जिनमें आप बिना किसी धूम-धड़ाके और ज्यादा पैसे खर्च किए साल 2022 को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

थीम पार्टी :

नए साल पर आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ अपने घर पर ही थीम पार्टी का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको थीम के हिसाब से घर की सजावट करनी है और उसी के हिसाब से ड्रिंक्स और फूट का बन्दोबस्त भी करना है। आप चाहे तो इन कामों को बांट भी सकते हैं।

गेम नाइट :

आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ आज की रात ड्रिंक-फूड के साथ कुछ मजेदार गेम्स भी खेल सकते हैं। आप चाहे तो पुराने दिनों की याद ताजा करने के लिए कुछ पुराने गेम्स भी खेल सकते हैं और जीतने वाले को कुछ इनाम भी दे सकते हैं।

मूवी नाइट :

परिजनों और दोस्तों के साथ अपनी पसंदीदा फिल्म देखने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में आप चाहे तो स्नैक्स और ड्रिंक का इंतजाम कर अपने दोस्तों को घर बुला लीजिए और कोई अच्छी सी फिल्म देखकर नए साल का स्वागत कीजिए।

बुक्स रीडिंग :

अगर आप शांत माहौल में बिना किसी धूम-धड़ाके के अकेले नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो फिर आप अपनी पसंदीदा बुक भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए ठंड के इस मौसम में स्नैक्स, ड्रिंक और बुक्स लेकर रजाई में घुस जाए और बुक पढ़ने का मजा लें।

पसंदीदा डिश बनाएं :

आप चाहे तो साल की आखिरी रात को अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई स्पेशल डिश भी तैयार कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपने पार्टनर के साथ आने वाले साल की यादगार शुरुआत कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT