न्‍यू ईयर पर बनाएं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ये फेवरेट डिशेज
न्‍यू ईयर पर बनाएं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ये फेवरेट डिशेज Syed Dabeer Hussain - RE
हेल्थ एंड फिटनेस

न्‍यू ईयर पर बनाएं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ये फेवरेट डिशेज, 5 मिनट में बनकर हो जाएंगी तैयार

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • साल 2023 में सेलिब्रिटीज ने शेयर की फेवरेट रेसिपी।

  • आलिया भट्ट की बीटरूट चाट बच्‍चों के लिए बेस्‍ट।

  • एक मिनट में तैयार होगी कृति सेनन की कॉलेजेन कॉफी।

  • इस न्‍यू ईयर ट्राई करें दीपिका का फेवरेट न्यूटेला केक पुडिंग।

राज एक्सप्रेस। भारत की आधी से ज्‍यादा आबादी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से इंस्पायर्ड है। खासतौर से उनकी लाइफस्टाइल, डाइट और फिटनेस के लिए। यही वजह है कि ज्यादातर सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोस्‍ट के जरिए अपने फॉलोअर्स को लाइफस्‍टाइल टिप्‍स देते रहते हैं। फिटनेस फ्रीक लोग खासतौर से बी-टाउन सेलेब्स को फॉलो करते हैं। इनकी योग, मेडिटेशन और वर्कआउट से जुड़ी वीडियोज इन्‍हें फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां तक की कुछ स्‍टार्स तो अपनी फेवरेट डिशेज भी फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं। साल 2023 में कुछ सेलेब्रिटीज ने अपनी फेवरेट डिशेज के बारे में बताया। अगर आप भी इनकी तरह फिट और हेल्‍दी रहना चाहते हैं, तो इनकी डिशेज को अपने न्‍यू ईयर ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्‍सा बना सकते हैं। इन्‍हें बनाने में कुल 5 मिनट का समय लगता है। तो आइए जानते हैं सेलेब्रिटीज की मोस्‍ट फेवरेट रेसिपी के बारे में।

शिल्‍पा शेट्टी : ब्रोकोली, फूलगोभी का पराठा

  • आधा कटोरी कटी हुई ब्रोकोली, फूलगोभी और एक कप साबुत गेहूं का आटा लें।

  • इसमें एक बड़ा चम्मच मिक्‍स्‍ड हर्ब और नमक मिलाएं।

  • पानी डालकर नरम आटा गूंथें और परांठे बेलना शुरू करें।

  • गर्म तवे पर थोड़ा सा वेजिटेबल ऑयल तेल डालें और पराठा सेकें।

  • दोनों तरफ से बराबर सेकें। इसे दही या चटनी के साथ एन्जॉय करें।

आलिया भट्ट : शकरकंद चाट

आलिया भट्ट की यह रेसिपी हेल्‍दी है, जो बच्‍चाें की भी फेवरेट बन सकती है।

  • सबसे पहले पैन में घी डालें।

  • अब तड़का लगाने के लिए चुटकी भर जीरा, कुछ करी पत्ते और कटी हुई हरी मिर्च डालें।

  • इसमें उबले और कटे हुए शकरकंद डालकर अच्‍छे से मिलाएं।

  • नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें। इसके ऊपर थोड़ा सा हरा धनिया डालें।

सलमान खान : इंस्टेंट प्याज का अचार

  • प्‍याज का अचार बनाने के लिए एक कटोरे में छिले हुए प्याज डालें।

  • इसमें सौंफ, लाल मिर्च पाउडर और काला जीरा मिलाएं।

  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और थोड़ा सरसों का तेल और स्वादानुसार नमक डालें।

  • अच्छी तरह हिलाएं और प्‍याज का अचार पांच मिनट में बनकर तैयार है।

कृति सेनन: कोलेजन कॉफी

  • कोलेजन कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में एक चम्‍मच कॉफी पाउडर डालें।

  • फिर इसमें एक चम्‍मच ही कच्‍चा शहद डालें और एक स्‍कूप कोलेजन क्रीमर डालकर मिला लें।

  • अब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी डालकर ब्लेंड करें। एरोमेटिक कॉफी एक मिनट में बनकर रेडी हो जाती है।

सोनम कपूर : ब्रेकफास्ट स्‍मूदी

  • एक पका और कटा हुआ केला लें।

  • आधा कप जमे हुए आम के टुकड़े, एक लाल अंगूर, दो चम्मच ग्रीक योगर्ट और 1/4 कप एप्‍पल साइडर विनेगर लें।

  • ब्लेंडर में फल, ग्रीक योगर्ट, सेब साइडर डालें और चिकना होने तक ब्‍लेंड करें।

  • इसे गिलास में डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

दीपिका पादुकोण : न्यूटेला केक पुडिंग

  • इस डेजर्ट को बनाने के लिए एक कटोरे में अपनी पसंद के प्‍लेन फ्रूट केक के टुकड़े डालें।

  • इसमें ऊपर से दो स्कूप वनीला आइसक्रीम डाल लें।

  • अब डाइजेस्टिव बिस्कुट को तोड़कर आइसक्रीम पर छिड़कें।

  • डेजर्ट के ऊपर न्यूटेला का एक बड़ा टुकड़ा डालकर फैलाएं और मेहमानों को सर्व करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT