क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना फ़ैल सकता है ?
क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना फ़ैल सकता है ? Kratik Sahu-RE
हेल्थ एंड फिटनेस

क्या मच्छरों के काटने से भी फ़ैल सकता है कोरोना?

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) का असर लगभग पूरी दुनिया में देखा जा सकता है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि, क्या ये बीमारी किसी मच्छरों के ज़रिये भी फ़ैल सकती है?

क्योंकि गर्मी के महीनो में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है, ऐसे में जब कोई मच्छर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ इंसान को काटे तो क्या इससे कोरोना फ़ैल सकता है?

आइये जानते हैं इसपर स्वास्थ मंत्रालय और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) का क्या कहना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि किसी मच्छर के काटने से कोरोना का संक्रमण नहीं फैलता। कोरोना वायरस इंसान की स्वांस प्रणाली और फेफड़ों पर असर करता है और जब कोई इंसान खांसता या छींकता है तो उससे बनने वाली अति सूक्ष्म बूंदों के जरिये ये वायरस आसपास मौजूद लोगों के शरीर में पहुंच जाता है। ये वायरस इंसान के खून में नहीं मिलता इसी वजह से ये वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फ़ैल सकता।

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO)

डब्ल्यूएचओ ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि, "मच्छर के काटने से नए कोरोनोवायरस का संक्रमण नहीं हो सकता है। आज तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही इस बात का कोई सबूत है कि, नए कोरोनोवायरस को मच्छरों द्वारा फैलाया जा सकता है। नया कोरोनावायरस एक श्वसन वायरस है, जो मुख्य रूप खांसते या छींकते वक़्त उत्पन्न बूंदों के माध्यम से फैलता है या लार की बूंदों के माध्यम से फैलता है। अपने आप को बचाने रखने के लिए, अपने हाथों को बार-बार अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर से रगड़ कर साफ करें या साबुन और पानी से धोएं। इसके अलावा, खांसने और छींकने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें।"

The New corona CANNOTbe Transmitted through mosquito bites

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT