घर में ब्‍लड टेस्‍ट कराने से पहले जानें, क्‍या करें क्‍या नहीं
घर में ब्‍लड टेस्‍ट कराने से पहले जानें, क्‍या करें क्‍या नहीं Raj Express
हेल्थ एंड फिटनेस

घर में ब्‍लड टेस्‍ट कराने से पहले जानें, क्‍या करें क्‍या नहीं

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • हर शहर में मिल रही है होम ब्‍लड टेस्‍ट की सुविधा।

  • सरल और सुविधाजनक है घर पर ब्‍लड टेस्‍ट कराना।

  • अपॉइंटमेंट बुक करने से पहले करें डायग्‍नोस्टिक सेंटर की जांच।

  • फ्लेबोटोमिस्ट का वेरिफिकेशन जरूर करें।

राज एक्सप्रेस। ब्‍लड ही वो माध्‍यम है, जिसके जरिए हमारे अंग ठीक से काम करते हैं। इसलिए किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए अक्‍सर ब्‍लड टेस्‍ट कराने की सलाह दी जाती है। ब्‍लड टेस्‍ट या तो हॉस्‍पीटल या फिर लैब में होता है। लेकिन आजकल कई लैब्‍स ने होम विजिट की सुविधा शुरू कर दी है। ऐसे में बस एक कॉल करके अपनी पसंदीदा डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ये लोग खुद घर आकर आपका ब्‍लड सैंपल लेते हैं और कुछ ही देर में आपको रिपोर्ट भी उपलब्‍ध करा देते हैं। ऐसे में आपको लैब तक पहुंचने के लिए घंटों ट्रैफिक में नहीं बिताने पड़ते। अगर आप भी ब्‍लड टेस्‍ट के लिए फ्लेबोटोमिस्ट को घर बुला रहे हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि क्‍या करना चाहिए, क्‍या नहीं।

क्‍या करें

डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच करें

होम ब्‍लड टेस्टिंग से पहले डायग्नोस्टिक सेंटर्स की ऑनलाइन जांच कर लें। अपने टेस्‍ट का पता लगाने वाले रिकॉर्ड को क्‍लीयर करने के लिए ऑनलाइन लैब टेस्‍ट बुकिंग का विकल्प चुनें।

फ्लेबोटोमिस्ट का वेरिफिकेशन करें

अगर आप होम ब्‍लड टेस्टिंग का विकल्‍प चुन रहे हैं, तो अपॉइंट किए गए फ्लेबोटोमिस्ट का वेरिफिकेशन जरूर करें। सेफ और क्‍लीयर ब्‍लड कलेक्‍शन प्रोसेस के लिए उनकी क्वालिफिकेशन और बैकग्रांउड के बारे में जानना जरूरी है। बता दें कि रैप्‍यूटिड लैब होम विजिट के लिए अनुभवी फ्लेबोटोमिस्ट नियुक्त करती हैं।

प्री टेस्‍ट गाइडलाइन्स फॉलो करें

भले ही आप घर में ही क्‍यों टेस्‍ट न करा रहे हों, जिन टेस्‍ट से पहले फास्‍ट करना है, अपने हेल्‍थ केयर प्रोवाइडर से उसकी जानकारी लें और गाइड लाइन्‍स को ठीक से फॉलो करें। फास्टिंग गाइडलाइन्स को फॉलो करना, खासतौर से कोलेस्ट्रॉल या ग्लूकोज जैसे टेस्‍ट के जरिए सटीक रिजल्‍ट प्राप्त करने के लिए जरूरी है।

तैयारी जरूरी है

अगर फास्टिंग की जरूरत नहीं है, तो अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहकर और हल्के भोजन का आनंद लेकर तैयार रहें। ब्‍लड सैंपल लेने वाले को कोई दिक्‍कत न हो, इसलिए आधी बाजू के कपड़े पहनें। अपने रिजल्‍ट में कंसिस्टेंसी बनाए रखने के लिए बताए गए अनुसार नियमित दवाएं लेना जरूरी है।

क्या न करें

मेडिकल कंडीशन छुपाएं नहीं

टेस्‍ट बुकिंग शुरू करते समय अपनी मेडिकल हिस्‍ट्री, वर्तमान में चल रही दवाओं और वर्तमान मेडिकल कंडीशन के बारे में बताएं। ट्रांसपेरेंसी गलत रिजल्‍ट और कॉम्प्लीकेशन से बचाती है।

गलत फास्टिंग ना करें

अगर आपको ब्‍ल्‍ड टेस्‍टके लिए फास्टिंग करनी पड़ रही है, तो इस दौरान पानी को छोड़कर सभी चीजों से परहेज करना चाहिए। वरना रिजल्‍ट गलत आ सकते हैं। कोलेस्‍ट्रॉल टेस्‍ट के लिए 8 से 12 घंटे की फास्टिंग जरूरी है।

ब्‍लड सैंपल देने में जल्‍दबाजी न करें

ब्लड सैंपल देते वक्‍त धैर्य रखें और जल्‍दबाजी न करें। फ्लेबोटोमिस्ट को इतना समय दें कि वह ठीक से आपका ब्‍लड सैंपल ले सके। इससे रिजल्‍ट सटीक आएगा। प्रोसेस में जल्दबाजी करने से असुविधा के साथ आपको दर्द भी हो सकता है। दरअसल, ब्‍लड सैंपल के लिए सही नस का पता लगाने के लिए समय की जरूरत होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT