'जनित्री' से जानेगे माँ-बच्चे की रियल टाइम इंफॉर्मेशन
'जनित्री' से जानेगे माँ-बच्चे की रियल टाइम इंफॉर्मेशन Social Media
हेल्थ एंड फिटनेस

गर्भ में पल रहे बच्चे की करता हैं मॉनिटरिंग, 'जनित्री' से जानेगे माँ-बच्चे की रियल टाइम इंफॉर्मेशन

Deeksha Nandini

राज एक्सप्रेस। "जनित्री" ऐसी सेंसर मोबाइल डिवाइस हैं जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे और माँ की रियल टाइम मेडिकल रिपोट्‌र्स मोबाइल के जरिए डॉक्टर तक पहुंचा देगी। राजस्थान के अलवर में रहने वाले अरुण अग्रवाल ने इस डिवाइड का अविष्कार किया है। जिसे 'जनित्री' नाम दिया गया हैं। इस डिवाइस की सहायता से मां और बच्चे से जुड़ी जानकारी रियल टाइम मिलती रहेगी और कोई भी कॉम्प्लिकेशन दिखने पर हालात बिगड़ने से पहले इलाज कर सकेंगे। इस डिवाइस से अभी तक लगभग 2 हजार से ज्यादा प्रेग्नेंट महिलाओं की जान बचाने में मदद मिली है।

जनित्री सस्ता और अफोर्डेबल डिवाइस:

जनित्री डिवाइस के अविष्कारक अरुण ने बताया कि दुनिया में मदर-चाइल्ड हेल्थकेयर में फीटर मॉनिटरिंग नई नहीं है, लेकिन उनका दावा है कि 'जनित्री' सबसे सस्ता और अफोर्डेबल डिवाइस है। मार्केट में अभी इस तरह की अन्य डिवाइस डेढ़ से दो लाख रुपए तक आती है, लेकिन यह डिवाइस सिर्फ 29 हजार रुपए में मिलती है, और इसके सॉफ्टवेयर का सब्सक्रिप्शन भी 10 हजार रुपए सालाना है। अरुण ने बताया कि अब तक हम बड़ी-बड़ी मशीनें दूसरी डेवलप कंट्रीज से इम्पोर्ट करते रहे हैं। हमने इस टेक्नोलॉजी और मॉनिटरिंग की पूरी पावर एक मोबाइल में दे दी हैं, जिसे आसानी से माँ और बच्चे की रियल टाइम जानकारी का अपडेट मिल सके। इसे ऑपरेट करना भी आसान है। नर्स से लेकर डॉक्टर तक जब चाहे इसे ऑपरेट कर रिपोट्‌र्स जनरेट कर सकते हैं।

ऐसे करेगा काम 'जनित्री' :

जनित्री मोबाइल एप के जरिए कम्युनिकेट करता है। एक बेल्ट जिसमे 5-6 सेंसर लगे हुए बेल्ट को मां के पेट पर लगाया जाता है। इसी बेल्ट को USB और ब्लूटूथ के जरिए टेब या मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाता है। अब ये सेंसर अपना काम करते है और मां-बच्चे की हेल्थ से जुड़े सभी पैरामीटर्स की रिपोट्‌र्स तैयार करना शुरू कर देते है। इन रिपोट्‌र्स को अलग-अलग लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी समय देखा जा सकता है। इसकी मदद से डॉक्टर हर कॉम्प्लिकेशन को लेकर रियल टाइम एक्शन ट्रीटमेंट शुरू कर सकता है। इसकी रिपोर्ट्स के लिए आपको डॉक्टर्स के पास पहुंचना भी जरूरी नहीं हैं, इसकी रिपोर्ट्स आप अपने घर से या किसी भी जगह से जनरेट कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT