क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले Syed Dabeer Hussain - RE
हेल्थ एंड फिटनेस

अचानक से क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? जानिए क्या है असली वजह?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों देशभर में अचानक से हार्ट अटैक आने के मामले तूल पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की हार्ट अटैक के कारण जान जाने की बातें सामने आ रही हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इन लोगों में बुजुर्गों से लेकर बच्चे और युवा तक शामिल हैं। अचानक मौत के इन मामलों ने सभी को हैरान करके रख दिया है। इस दौरान यह सवाल भी सामने आ रहा है कि आखिर अचानक से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का यह सिलसिला क्यों बढ़ रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे के कुछ खास कारण।

खानपान :

युवाओं में मुख्यरूप से बढ़ने वाले हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण आजकल का खानपान है। देखा जा रहा है कि बदलती लाइफस्टाइल में युवा जंक फ़ूड, ऑयली फ़ूड, नॉनवेज आदि का सेवन तेजी से करने लगे हैं। इस कारण शरीर का कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है और इसका परिणाम हार्ट अटैक के रूप में सामने आता है।

प्रदूषण :

देशभर में प्रदूषण की रफ़्तार तेजी से बढ़ने लगी है। इस प्रदूषण का सीधा असर हमारी सेहत पर होता है। आज प्रदूषण के कारण ही देश के कई बड़े शहरों में युवाओं की उम्र कम होती जा रही है। प्रदूषण शरीर को अंदर से खोखला कर देता है और कई मामलों में हार्ट अटैक के लिए प्रदूषण भी जिम्मेदार है।

नशा :

आजकल के युवाओं में शराब और सिगरेट की लत तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। जिसके चलते हार्ट कमजोर होने लगता है और नतीजा कई बार हार्ट अटैक बन जाता है।

कोरोना :

कोरोना के कारण लोगों के इम्यून सिस्टम पर काफी बुरा असर हुआ है। कई लोग जो बाहर से फिट दिखाई देते हैं, कोरोना के चलते वे अंदर से काफी कमजोर हो चुके हैं। इसके चलते जब बीमारी अधिक बढ़ जाती है तो सडन हार्ट अटैक के चांस अधिक हो जाते हैं।

ठंड का कहर :

डॉक्टर्स के अनुसार ठंड के मौसम में हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रहे लोगों की मुसीबतें काफी हद तक बढ़ जाती है। ठंड के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ने से लेकर, नसों में खून के थक्के जमने लगते है। नतीजन लोगों में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी होने लगती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT