नवीन वर्ष में नई सौगात है सहजयोग का नि:शुल्क ध्यान प्रशिक्षण
नवीन वर्ष में नई सौगात है सहजयोग का नि:शुल्क ध्यान प्रशिक्षण Social Media
मैडिटेशन एंड स्पिरिचुअलिटी

नवीन वर्ष में नई सौगात है, सहजयोग का नि:शुल्क ध्यान प्रशिक्षण

Author : Mumtaz Khan

राज एक्सप्रेस। नवीन वर्ष में भारतीयों के लिए नई सौगात है सहजयोग का नि:शुल्क ध्यान प्रशिक्षण। राष्ट्रीय सहजयोग ट्रस्ट नई दिल्ली एवं सहजयोग प्रतिष्ठान पुणे द्वारा सहजयोग स्वर्ण जयंति वर्ष के उत्सव रूप में देश भर में 16 भारतीय भाषाओं में लगातार 12 घण्टे तक ऑनलाइन ध्यान की अनुभव सिद्ध पद्धति का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 3 जनवरी 2021 रविवार को किया जाना तय है।

इसमें 45 मिनिट के प्रत्येक सत्र में प्रात: नौ से रात्रि नौ तक लगातार 16 भाषाओं में ध्यान सिखाया जाएगा। सबसे पहला सत्र देव वाणी संस्कृत भाषा से आरंभ होगा। पश्चात हिन्दी तमिल तेलुगू मराठी बंगाली गुजराती पंजाबी सिंधि एवं अंग्रेजी समेत कुल 16 भाषाओं में मन की बात की जा सकेगी। वैश्विक स्तर पर महामारी से लड़ते हुए हमारे देश में स्वास्थ्य और समृद्धि का ईश्वरीय आशीर्वाद पाने हेतु जुड़िये सहजयोग के नि:शुल्क ऑनलाइन ध्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से।

सहजयोग नि:शुल्क ऑनलाइन ध्यान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम

यह अनुभव सिद्ध प्रयोग देखा गया है कि सहजयोग ध्यान स्ट्रेस को कम कर इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाता है। आज वैश्विक महामारी के चलते इम्यून पॉवर और स्ट्रेस को हम भली भाँति समझ गए हैं। सहज योग इनमे प्रभावशाली रूप से कार्य करता है। योग का तात्पर्य है परमात्मा की शक्ति से एक रुप होना अत: सहज ध्यान योग हमें सन्तुलित एवं समग्र करता है। हमारे भीतर के सूक्ष्म शरीर में चेतना का संचार होने के कारण व्यर्थ के तनाव पूर्ण विचलन से मुक्त हो कर रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाती है अत: वातावरण मे फैले बैक्टीरिया,विषाणु का हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। विशुद्धि चक्र का ठीक होना नाक, कान, गले संबंधित रोग से मुक्त करता है।योग करते रहने से हृदय चक्र में एन्टी बॉडीज विकसित होती रहती हैं। जो हर तरह के बाहरी अटैक से हमारी रक्षा करती हैं। यह ध्यान बिल्कुल नि:शुल्क है और इसकी प्रक्रिया अत्यंत सरल है किंतु फिर भी इतनी प्रभावशाली की हर व्यक्ति शीघ्र ही अपने में परिवर्तन अनुभव करने लगता है। साधकों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 180030700800 पर सहायता उपलब्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT