साईं जन्मोत्सव
साईं जन्मोत्सव Syed Dabeer Hussain - RE
मैडिटेशन एंड स्पिरिचुअलिटी

साईं जन्मोत्सव : पानी से जलाया दीया और भक्त के लिए रुकवा दी बारिश, पढ़िए साईं बाबा के चमत्कार

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में करोड़ो लोग साईं बाबा को भगवान की तरह पूजते हैं। शिर्डी में साईं बाबा का भव्य मंदिर बना हुआ है, जहां हर साल लाखों लोग पहुँचते हैं। वैसे तो साईं बाबा का जन्म कब और कहाँ हुआ था? और उनके माता-पिता कौन थे? जैसे सवालों का कोई संतोषजनक जवाब किसी के पास नहीं है। लेकिन माना जाता है कि एक बार साईं बाबा ने अपने भक्त को बताया था कि उनका जन्म 28 सितंबर 1836 को हुआ था। यही कारण है कि हर साल इसी दिन को साईं जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। साईं बाबा को लोग उनके चमत्कारों के लिए याद करते हैं। तो चलिए आज हम साईं बाबा के चमत्कारों की पांच कहानियों के बारे में जानेंगे।

पानी से जलाया दीया :

मान्यता है कि साईं बाबा दिवाली पर मस्जिद में दीया जलाते थे। एक बार दिवाली पर वह दीया जलाने के लिए तेल मांगने गए, लेकिन किसी ने उन्हें तेल नहीं दिया। ऐसे में वह चुपचाप मस्जिद आए और दीयों में तेल की जगह पानी डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते दीये जलने लगे।

रुकवा दी बारिश :

एक बार कुछ भक्त बड़ी दूर से दर्शन करने के लिए साईं बाबा के पास पहुंचे, लेकिन जब वापस जाने लगे तो बारिश होने लगी। इससे साईं बाबा के भक्त परेशान हो गए। अपने भक्तों की परेशानी देखकर साईं बाबा ने ऊपर वाले को याद करके बारिश बंद होने की दुआ मांगी और कुछ ही समय में बारिश बंद हो गई।

भविष्य का ज्ञान:

एक बार साईं बाबा का भक्त म्हालसापति अपने नवजात पुत्र का नामकरण करने के लिए साईं बाबा के पास पहुंचा। तब साईं बाबा ने म्हालसापति से कहा था कि अपने पुत्र का 25 वर्ष तक ध्यान रखो। शुरू में म्हालसापति को यह बात समझ नहीं आई, लेकिन जब 25 वर्ष की आयु में उनके पुत्र का निधन हो गया तो उन्हें साईं बाबा की बात का मतलब समझ आया।

भक्त को भेजा वापस :

एक बार मुंबई में रहने वाले साईं बाबा के भक्त एक सप्ताह तक ठहरने का विचार करके शिर्डी आए। लेकिन साईं बाबा ने एक दिन बाद ही अपने भक्त को वापस मुंबई जाने का आदेश दिया। साईं बाबा के आदेश के अनुसार जब वह अपने घर पहुंचे तो पता चला कि उनके मुनीम की तबियत अचानक ख़राब हो गई है और उनका वहां पहुंचना बहुत जरूरी था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT