मेरा सिर्फ इतना सा चैलेंज
मेरा सिर्फ इतना सा चैलेंज Social Media
लाइफस्टाइल

मेरा सिर्फ इतना सा चैलेंज

Author : Seema Mehta

राज एक्सप्रेस I कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिन का लॉक डाउन है I इन सबके बीच माहौल को बदलने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप पर कई तरह के चैलेंज चल रहे हैं, जैसे साड़ी फोटोस, कपल फोटोस या कॉफी मेकिंग चैलेंज, वॉक करने का चैलेंज ऐसे बहुत सारे चैलेंज चल रहे हैंI बहुत सारे लोग बढ़-चढ़कर इस में भाग भी ले रहे हैं और अच्छा ही है, यह सब करके थोड़ा माहौल हल्का-फुल्का किया जा रहा है और मैंने देखा हम में से ज्यादातर लोग इन सब चैलेंज में अपने मन से जुड़ रहे हैंI

मोदी जी का चैलेंज :

रोजमर्रा की जिंदगी में चल रहे चैलेंज तो अपनी जगह हैं, भारत वासियों ने मोदी जी द्वारा दिए गए चैलेंज जिसमें ताली बजाने वाला चैलेंज में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाI वहीं आज मोदी जी के रात 9:00 बजे दिया जलाने वाले चैलेंज का भी सबको बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि, मोदी जी का अगला चैलेंज क्या होगा? कोरोना वायरस ने जिंदगी में बड़ी ही मुश्किलें पैदा कर दी हैंI इस वायरस के चलते दिहाड़ी मजदूरों को खाने तक के लाले पड़ गएI समझ नहीं आ रहा है कि, इस समस्या का अंत क्या होगा और कब तक यह समस्या खत्म होगी?

सुविधाओं को कराया जा रहा पूरा :

मूलभूत सुविधाओं को सरकार की सहमति से पूरा कराया जा रहा है साफ सफाई कर्मी डॉक्टर सब्जी वाले अखबार वाले सेवा संस्थान और भी न जाने कितने लोग अनजाने में इस मुसीबत में चट्टान बनकर खड़े हैं और जिन्होंने मदद में दिन रात एक कर दिए उन सब को मेरा धन्यवाद हैI

मेरा चैलेंज :

वैसे तो मुझे नहीं पता मेरा यह लेख कितने लोगों के पास जाने वाला है और कितने लोग इसे पढ़ रहे होंगे, लेकिन फिर भी जो लोग मेरा यह लेख पढ़ रहे हैं उनके लिए मेरा एक चैलेंज है, जिन हाथों से मेरा यह लेख गुजरेगा, उनके लिए मेरा सिर्फ इतना सा चैलेंज है कि, आपको दोस्त सिर्फ एक इंसान की मदद करनी हैI फिर वह किसी भी रूप में हो चाहे अपना खाना खिला कर, पैसों से मदद करें या किसी को कहीं जाना हो तो छोड़ दे, किसी को भी वस्तु की आवश्यकता हो आप उसे पूरा करने का जरिया बनें, किसी की भी किसी अन्य तरीके से किसी एक इंसान की मदद करनाI मेरा सिर्फ इतना सा ही चैलेंज है, क्या आपको मेरा चैलेंज स्वीकार है?

करके देखो अच्छा लगता है :

जो मेरा लेख पढ़ रहे हैं मेरी उन सभी को, यह चुनौती 1 सप्ताह की है। करके देखें, मन को शांति मिलेगी इसके अलावा जो भी लोग लेख पढ़ रहे हैं उन्हें इस चैन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है I हमेशा की तरह मेरा फंडा जिंदगी खूबसूरत हैI बस हर थोड़े समय में जिंदगी जीने के तरीके बदल डालिए I अगली बार अपने लेख के साथ आपसे फिर मिलूंगी।

- सीमा मेहता

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT