इन पांच रामबाण तरीकों से बच्चे खुद हो जाएंगे फोन से दूर
इन पांच रामबाण तरीकों से बच्चे खुद हो जाएंगे फोन से दूर Syed Dabeer Hussain - RE
पेरेंटिंग एंड मदरहुड

इन पांच रामबाण तरीकों से बच्चे खुद हो जाएंगे फोन से दूर

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए अक्सर वे बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा देते हैं। ऐसा करने से ना केवल बच्चों को मोबाइल की लत लगती है, बल्कि कई बार इसी लत के चलते खुद को भी नुकसान पहुंचा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 उपाय बताने वाले हैं जिनसे आपके बच्चों की मोबाइल चलाने की लत छूट जाएगी।

1. नुकसान के बारे में समझाएं

अक्सर माता-पिता बच्चों को ज्यादा फ़ोन चलाने पर डांट देते हैं, जिससे उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए कि वह बच्चों को इसके नुकसान के बारे में प्यार से समझाएं।

2. एक्टिविटी पर ध्यान दें

पेरेंट्स को अपने बच्चों के मोबाइल चलाने का टाइम फिक्स करना चाहिए। साथ ही बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर भी नजर रखनी चाहिए। इसके लिए आप मोबाइल की ब्राउजर हिस्ट्री चेक कर सकते है।

3. खुद भी मोबाइल से दूर रहे

अक्सर बच्चे अपने माता-पिता को देखकर उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर पेरेंट्स दिनभर मोबाइल से चिपके रहेंगे तो बच्चे भी ऐसा करेंगे। इसलिए बच्चों के सामने फोन चलाने से जितना हो सके बचने की कोशिश करें।

4. बच्चों के साथ समय बिताएं

अक्सर बच्चे बोरियत से बचने के लिए मोबाइल चलाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए, ताकि उन्हें अकेलापन महसूस ना हो। उन्हें घर के छोटे-मोटे कामों में बिजी रख सकते हैं। साथ ही बच्चों को आउटडोर गेम्स खेलने के प्रेरित करें।

5. मोबाइल में पासवर्ड लगाएं

अगर इन सब कोशिशों के बावजूद बच्चा लगातार मोबाइल चला रहा है तो माता-पिता को मोबाइल में पासवर्ड डाल देना चाहिए ताकि बच्चा फ़ोन ना चला पाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT