Livestock Bill 2023
Livestock Bill 2023 RE
पेट्स लाइफस्टाइल

Livestock Bill 2023: पशु प्रेमियों की हुई जीत, केंद्र सरकार ने वापिस लिया विवादास्पद पशुधन विधेयक

Akash Dewani

राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और पशु प्रेमियों की आलोचना का सामना करते हुए, केंद्र सरकार ने पशुधन आयात और निर्यात विधेयक, 2023 (Importation and Exportation Bill, 2023) के मसौदे को वापस ले लिया है। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) ने 7 जून, 2023 को विधेयक के मसौदे को परिचालित किया था और मसौदे पर सार्वजनिक टिप्पणी/सुझाव मांगे थे। सुझाव के साथ मसौदे में प्रावधानों की नागरिकों ने जमकर आलोचना की थी। आलोचना का सामना कर रहे मंत्रालय ने कार्यालय ज्ञापन (Memorandum) जारी कर विधेयक के मसौदे को वापस ले लिया।

क्या कहा गया ज्ञापन में?

जीएन सिंह (G.N. Singh), संयुक्त सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा जारी ज्ञापन में कहा;-

"परामर्श के दौरान, यह देखा गया है कि प्रस्तावित मसौदे को समझने और आगे की टिप्पणियां/सुझाव देने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है। इसके अलावा, प्रस्तावित मसौदे में पशु कल्याण और संबंधित पहलुओं के साथ संवेदनशीलता और भावनाओं को शामिल और चिंता व्यक्त करते हुए अभ्यावेदन किए गए हैं, और इसलिए, व्यापक परामर्श की आवश्यकता होगी।उपरोक्त विचारों को ध्यान में रखते हुए और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के साथ, प्रस्तावित मसौदा विधेयक वापस ले लिया गया है।"

सेलिब्रिटीज बिल के खिलाफ आगे आए

कई मशहूर हस्तियों ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वीडियो के माध्यम से विधेयक के मसौदे के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने लोगों से बिल का विरोध करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह बिल की बारीकियों से अनजान हैं लेकिन उनका मानना है कि इस तरह का बिल पास नहीं होना चाहिए।

टीवी अभिनेत्री किट्टू गुडवानी (Kittu Gudwani) ने बिल पेश करने के सरकार के कदम पर अपना आश्चर्य व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि अगर "ये विधयेक पास होकर अधिनियम बन गया तो इससे पशु व्यापार और पशु वध में वृद्धि होगी।" उन्होंने आगे कहा कि "ये जीवित जानवर हैं, वे दर्द महसूस करते हैं, और उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा, दुर्व्यवहार किया जाएगा और दुर्व्यवहार किया जाएगा। कुत्ते और बिल्लियाँ भी। दया कहाँ है? प्यार और करुणा कहां है?"

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स ने चलाया था कैंपेन

सोशल मीडिया में कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) ,पशु प्रेमी और पशुओं के प्रति जागरूकता फ़ैलाने वाले गैर सरकारी संगठन ने भी इस बिल का विरोध कर एक कैंपेन शुरू किया था जिसमे उन्होंने अपने दर्शकों से अनुरोध किया की वे सभी सरकार द्वारा दिए गए ईमेल अड्रेस में अपने सुझावों को भेजे और सरकार से अनुरोध करे की वह इस बिल को वापिस ले। इस कैंपेन में शामिल कुछ नाम है पीपल फार्म (Peepal Farm) जो की पशुओं से जुड़ी जागरूकता को फ़ैलाने का कार्य करते है इसके आलावा पशुओं से जुड़ा संगीत बनाने वाले निखर जुनेजा (Nikhar Juneja) और स्टैंड-उप कॉमेडियन संदीप शर्मा (Stand-up Comedian Sundeep Sharma) भी इस कम्पैन में शामिल थे। यही नहीं, देश भर के पशु प्रेमियों ने ट्विटर (Twitter) पर #SayNoToLiveStockBill2023 का हैशटैग (Hashtag) भी चलाया था जिसमे उन्होंने इस मसौदे से जुड़े सभी सरकारी अधिकारियों को टैग किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT