Valentine Week 2024 की शुरुआत रोज डे के साथ, जानिए किस रंग के गुलाब में छिपे हैं कौन से इशारे...
Valentine Week 2024 की शुरुआत रोज डे के साथ, जानिए किस रंग के गुलाब में छिपे हैं कौन से इशारे... Raj Express
लाइफस्टाइल

Valentine Week 2024 की शुरुआत रोज डे के साथ, जानिए किस रंग के गुलाब में छिपे हैं कौन से इशारे...

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • आज से वैलेंटाइन वीक 2024 की शुरुआत

  • 7 फरवरी को मनाया जाता है राेड डे

  • वैलेंटाइन वीक का पहला दिन गुलाब के नाम

Valentine Week 2024 : साल के दूसरे माह फरवरी में वैलेंटाइन डे होता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है, जो 14 फरवरी तक चलता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज बुधवार को रोज डे के साथ शुरू हो गई है। वैलेंटाइन वीक लगभग पूरे विश्व में प्रेम और दोस्ती के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है।

वैलेंटाइन डे का मुख्य उद्देश्य- अपने प्यार को एक दूसरे के साथ साझा करना है और इस अवसर पर अपने प्रियजनों को विशेष महत्व देना है। यह समय अपने दोस्तों, और प्रियजनों के साथ अपने भावनाओं को व्यक्त करने का एक अच्छा मौका माना जाता हैं। इस दौरान लोग अलग-अलग तरीकों से प्यार का इजहार करते है, जैसे कि फूल, शायरी, चॉकलेट्स, और अन्य उपहारों के माध्यम से।

आज है रोज डे- वैलेंटाइन वीक का पहला दिन गुलाब के नाम, Valentine वीक के पहले दिन रोज डे, 7 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष है और इसमें उन्हें एक दूसरे को रोज डे के अवसर पर एक छोटा सा उपहार दिया जाता है। इसके अलावा रोज डे पर लोग अपने पार्टनर को उपहार के रूप में गुलाब देते हैं। फूल प्यार और आदर का प्रतीक माना जाता है। गुलाब का हर एक रंग अपने साथ एक मैसेज लिए होता है, तो किसी को देने से पहले जान लें किस रंग के गुलाब में छिपे हैं कौन से इशारे-

लाल रंग का गुलाब- इजहार-ए-मोहब्बत के लिए दिया जाता है लाल गुलाब

गुलाबी रंग का गुलाब- दोस्ती को गहरा बनाने बेस्ट फ्रेंड को दे गुलाबी गुलाब

पीले रंग का गुलाब - किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो उसे पीला गुलाब दे।

नारंगी रंग का गुलाब- किसी को पसंद करते है तो आप उसे नारंगी रंग का गुलाब दे।

सफेद रंग का गुलाब- माफी मांगना चाहते है तो आप सफेद रंग का गुलाब दे।

Valentine's Day की शुरुआत- Valentine's डे मनाने की शुरुआत लगभग साल 1992 के करीब हुई थी। सबसे पहले अमेरिका में इसके बाद यह इंग्लैंड में Valentine's काे सेलिब्रेट किया गया था। इसी के बाद से यह पूरे संसार में मनाया जाने लगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT