सोशल मीडिया फ्री वेडिंग
सोशल मीडिया फ्री वेडिंग Raj Express
लाइफस्टाइल

पॉपुलर हो रहा है सोशल मीडिया फ्री वेडिंग का ट्रेंड, आप भी कर सकते हैं इसे प्‍लान

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • भारत में सोशल मीडिया फ्री वेडिंग का ट्रेंड।

  • इंवीटेशन में स्‍पष्‍ट करें शादी का कॉन्‍सेप्‍ट।

  • नो फोन पॉलिसी अपनाएं।

  • प्राइवेट वेन्‍यू प्‍लान करें।

राज एक्सप्रेस। देश में 23 नवंबर से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में हम सोशल मीडिया के बिना किसी भी फंक्‍शन की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन कुछ लोग अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं। अगर शहर में उनका थोड़ा नाम है, तो ऐसे लोग खासतौर से घर की शादी को सोशल मीडिया का हिस्‍सा नहीं बनने देना चाहते। इसी से एक टर्म निकलकर आया है सोशल मीडिया फ्री वेडिंग। इस तरह का कॉन्‍सेप्‍ट हमने अब तक बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन की शादियों में देखा है, जहां लोगों को वेन्‍यू पर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होती या फिर उनका फोन लॉक कर दिया जाता है, ताकि आपकी या आपके मेहमानों की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट न हो। दरअसल, शादी में आने वाले कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपने व्यूअर्स बढाने के लिए इन महंगी शादियों की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर देते हैं, जिससे इनकी प्राइवेसी खत्‍म हो जाती है। अगर आप भी अपनी शादी को सोशल मीडिया फ्री बनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं।

इंविटेशन में स्‍पष्‍ट करें

अपनी शादी के इनविटेशन के साथ एक आकर्षक नोट या एक अलग कार्ड बनाकर, सोशल मीडिया फ्री शादी के बारे में बताएं। इसमें गुजारिश करें, कि शादी में आने वाले मेहमान कार्यक्रम के दौरान न तो कोई तस्‍वीर लेंगे और न ही इसे सोशल मीडिया का हिस्‍सा बनाएंगे।

नो फोन पॉलिसी रखें

अपने मेहमानों को वर्तमान को हर अनमोल पल का आनंद लेने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। शादी में नो फोन पॉलिसी का सिस्‍टम रखें। मतलब की मेहमानों को शादी में बिना फोन के आने के लिए कहें। लाइव म्‍यूजिक, इंटरैक्टिव गेम्स और डांस के साथ रिसेप्शन को आकर्षक बना सकते हैं। इससे गेस्‍ट बोर नहीं होंगे।

प्राइवेट वेन्‍यू प्‍लान करे

अगर आपको जरा भी संदेह है कि फंक्‍शन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट हो सकती हैं, तो इससे बचने का अच्‍छा तरीका है एक सीक्रेट और प्राइवेट वैन्‍यू चुनना। यह आपकी शादी को सीक्रेट और प्राइवेट बना देगा। रिसेप्शन के दौरान लाइव गेम या लाइव बैंड का आयोजन कर सकते हैं। इन शानदार विकल्पों के साथ, आपके मेहमान अपने फोन को बिल्‍कुल भी मिस नहीं करेंगे।

कैमरामैन को इंस्ट्रक्शन्स दें

शादी में तस्‍वीरें खींचने वाले कैमरामैन से भी आप कॉन्‍ट्रेक्‍ट साइन करा सकते हैं। जिससे शादी की कोई भी तस्‍वीर वो अपनी मर्जी से लीक नहीं कर सकता। अगर ऐसा हुआ, तो आप उसके खिलाफ एक्‍शन ले सकते हैं।

एनालॉग विकल्पों को अपनाएं

सोशल मीडिया पर लाइव होने के बजाय, कार्यक्रम में न आने वाले अपने खास मेहमानों को शामिल कैसे करना है यह सोचना जरूरी है। प्रोग्राम को रिकॉर्ड करके उन लोगों को पर्सनली कॉपीज भेजें,ताकि वाे भी आपके हैप्‍पी मोमेंट्स का आनंद ले सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT