AAP Campaign Song Launch
AAP Campaign Song Launch Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

दिल्ली चुनाव 2020: प्रचार के लिए AAP का मजेदार कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार के लिए कैंपेन सॉन्ग तैयार

  • कैम्पेन सॉन्ग की शुरूआत 'अच्‍छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल'

  • ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #LageRahoKejriwal हैशटैग

  • विशाल डडलानी की आवाज में 2 मिनट 53 सेकंड का है सॉन्‍ग

  • इस सॉन्‍ग में बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक का किया जिक्र

राज एक्‍सप्रेस। दिल्‍ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए जुट गई हैं। वहीं, सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपनी सत्‍ता बचाने की कोशिश में जुटी हैं। इसी बीच आप नेता अरविंद केजरीवाल का एक मजेदार कैंपेन सॉन्ग भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो आज 11 जनवरी को जारी किया गया (AAP Campaign Song Launch) हैै।

कैंपेन सॉन्ग क्‍यों हुआ लॉन्च?

इस बार के विधानसभा चुनाव 2020 के लिए AAP का यह कैंपेन सॉन्ग 'अच्‍छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल' लॉन्च हुआ है, जो जाने-माने गीतकार और संगीतकार 'विशाल डडलानी' की आवाज में गाया गया है। यह सॉन्‍ग लगभग 2 मिनट 53 सेकंड का है, जिसमें बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक जनता के नाम किए जाने का जिक्र किया हैं।

ट्विटर पर टैंड हो रहा #LageRahoKejriwal :

कैंपन सॉन्ग औपचारिक रूप से जारी हुए जाने केे बाद सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर भी हैशटैग #LageRahoKejriwal ट्रेंड होने लगा है। इस हैशटैग पर यूजर्स द्वारा यह सॉन्ग का टीजर काफी शेयर किया जा रहा है।

ट्विटर यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट :

CM केजरीवाल ने भी किया ट्वीट :

इतना ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री अरंविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्वीटर पर यह सॉन्ग पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा- ''मेरे मित्र विशाल डडलानी ने चुनाव के लिए ये कैम्पेन गीत बनाया है। इसे ज़रूर सुने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से शेयर करें। लगे रहो, लगे रहो ...''

बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए यह सॉन्‍ग लॉन्‍च हुआ, बल्कि इससे पहले वर्ष 2015 में हुए चुनाव के लिए भी 'केजरीवाल कैंपेन सॉन्ग' विशाल डडलानी की आवाज में ही जारी हुआ था और काफी लोकप्रिय व लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा था। विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी (AAP) के करीबी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT