आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए : कपिल मिश्रा
आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए : कपिल मिश्रा Social Media
पॉलिटिक्स

आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए : कपिल मिश्रा

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। दिल्ली चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को अपना नाम बदलकर मुस्लिम लीग कर लेना चाहिए। कपिल ने कुछ दिनों पहले भी आपत्तिजनक बयान दिए थे। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। इस बीच चुनाव प्रचार में आक्रामक बयानबाजी भी सामने आ रही हैं।

कपिल ने सोमवार सुबह एक ट्वीट किया। इसमें कहा, “आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए। उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियों को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा है।” कपिल ने कुछ दिनों पर अपने बयानों और ट्वीट्स में पाकिस्तान का नाम भी इस्तेमाल किया था। उन पर इसके लिए 48 घंटे का प्रचार प्रतिबंध भी लग चुका है।

बता दें कपिल केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे चुके हैं। बाद में उनके पार्टी नेताओं से मतभेद हो गए और उन्होंने केजरीवाल का साथ छोड़ दिया। इस बार कपिल करावल नगर की बजाए मॉडल टाउन सीट से चुनाव मैदान में हैं। कपिल ने पिछले हफ्ते एक ट्वीट किया था। इसमें कहा था- आप और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना। आयोग के निर्देश पर ट्विटर ने मिश्रा के ट्वीट को हटा दिया था ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT