रायबरेली में MLA सोमनाथ भारती पर हमला- आप नेताओं के निशाने पर योगी सरकार
रायबरेली में MLA सोमनाथ भारती पर हमला- आप नेताओं के निशाने पर योगी सरकार Twitter
पॉलिटिक्स

रायबरेली में MLA सोमनाथ भारती पर हमला- आप नेताओं के निशाने पर योगी सरकार

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में लड़े जाने की घोषणा करने के बाद दोनों राज्‍यों के नेेेेेेेेताओं में बयानबाजी का सिलसिला जारी था, लेकिन इसी बीच यूपी के रायबरेली में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर हुए हमले के बाद से आप नेता बौखला गए हैं और योगी सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं।

योगीजी आप इतना डर क्यों जाते हो :

यूपी के रायबरेली में आप विधायक पर हुए हमले के बाद अब हाल ही में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अपने ट्वीट में लिखा- योगीजी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो? स्कूल ठीक कीजिए। नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए।

योगी आदित्‍यनाथ जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में UP के हमारे बच्चे पढ़ते हैं योगी जी। आप UP के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

तो वहीं, दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर कहा- UP में स्कूल देखने जा रहे हमारे विधायक सोमनाथ भारती पर हमला हुआ और फिर उन्हें गिरफ़्तार भी कर दिया! योगी आदित्‍यनाथ जी, जब मैं आपके यहाँ स्कूल देखने आया तो आपने मुझे भी रोक दिया। आपके स्कूलों का कितना बुरा हाल है कि आपको पुलीस का प्रयोग कर के लोगों को रोकना पड़ रहा है?

यह योगी सरकार का काला अध्याय है :

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राजेंद्र पाल गौतम ने भी ट्वीट कर UP की योगी सराकर पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा- यह काली स्‍याही नहीं, बल्कि योगी सरकार का काला अध्याय है। जो जल्द ही मिटने वाला है, यह 2022 में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार के आने की आहट है इसमें भाजपा का डर साफ़ नज़र आता है।

आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है, आप आदमी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया। पूर्व मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
AAP नेता संजय सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT