Abhijit Banerjee
Abhijit Banerjee Socail Media
पॉलिटिक्स

अर्थशास्त्र नोबेल विजेता के बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) के अलावा फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर को इस सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया है। अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार 'वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन' के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया गया है। नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने अपना एक बयान दिया था, इसके बाद से भारत की सियासत गरमाई हुई है व कांग्रेस के नेता मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं।

क्‍या बोले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee)-

दरअसल, भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) ने यह कहा था कि, भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है, इस समय उपलब्ध आंकड़ें यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि, देश की अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर आ सकती है। साथ ही उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे लगता है कि सरकार भी अब यह मानने लगी है कि, कुछ समस्या है। अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से धीमी हो रही है, कितनी तेजी से यह हमें नहीं पता है, आंकड़ों को लेकर विवाद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह तेज है।”

मेरे विचार से अर्थव्यवस्था बहुत खराब कर रही है, भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में औसत खपत के अनुमान बताने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा- हम जो तथ्य देख रहे हैं, उसके मुताबिक 2014-15 और 2017-18 के बीच आंकड़े थोड़े कम हुए हैं।
अभिजीत बनर्जी

कांग्रेस नेता का मोदी सरकार पर कटाक्ष :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) के कुछ कथनों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज मंगलवार को कटाक्ष करते हुए ट्वीट में लिखा ''काम पर लग जाइए, तस्वीरें कम खिंचवाइए'' उन्होंने ये भी लिखा कि, ''क्या मोदी जी सुन रहे हैं? अभिजीत बनर्जी ने कहा है, भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है, आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है, औसत शहरी एवं ग्रामीण उपभोग घट गया है, जो सत्तर के दशक के बाद कभी नहीं हुआ और हम सब संकट में हैं।''

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना :

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा-"अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर अभिजीत बनर्जी को बधाई। अभिजीत ने न्याय की अवधारणा तैयार करने में मदद की थी, जिसमें गरीबी को खत्म करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की ताकत थी। इसके बजाय अब हमारे पास मोदीनॉमिक्स है, जो अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रहा है और गरीबी को बढ़ा रहा है।"

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ट्वीट में लिखा-''अभिजीत बनर्जी को वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई। हम सभी भारतवासियों के लिए भी यह अत्यंत गर्व की बात है। प्रो. बनर्जी ने नोटबंदी की उपयोगिता पर खुलकर सवाल उठाए थे। न्यूनतम आय योजना (NYAY) का प्रारूप बनाने में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।''

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है, यहां देखें उनका ट्वीट-

वहीं राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया-''गरीबी हटाने को लेकर अध्ययन करने वाले हिंदुस्तानी मूल के प्रो. अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर बहुत बधाई। प्रोफेसर बनर्जी ने कांग्रेस घोषणा पत्र की क्रांतिकारी न्याय योजना पर भी सलाह दी थी, आशा है कि न्याय योजना एक दिन वास्तविकता बनेगी।''

बता दें कि, 21 साल बाद अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्‍कार किसी भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को मिला है, यह नोबेल पुरस्‍कार वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए इन्हें सम्‍मानित किया गया है। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को इसकी घोषणा की हैं। वहीं यह भी बताते चलें कि, एस्थर डुफ्लो प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी की पत्नी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT