BJP नेताओं के बयान पर भड़के अधीर रंजन
BJP नेताओं के बयान पर भड़के अधीर रंजन  Raj Express
पॉलिटिक्स

BJP नेताओं के बयान पर भड़के अधीर रंजन- PM भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर जाएं और फिर आकर हमसे टक्कर ले

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • मणिपुर से लौटे 21 सांसदों वाला प्रतिनिधिमंडल संसद भवन पहुंचा

  • मणिपुर हालातों की सांसदों ने INDIA गठबंधन के पार्टी नेताओं को दी जानकारी

  • अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं के बयान पर जताई नाराजगी

  • अविश्वास प्रस्ताव लंबित है, सबसे पहले चर्चा उस पर होनी चाहिए: अधीर रंजन

दिल्‍ली, भारत। देश की राजनीति में मणिपुर हिंसा का मामला जमकर उबाल मार रहा है, जो रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। तो वहीं, आज सोमवार को मणिपुर से लौटे 21 सांसदों वाला प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट विपक्षी संगठन को देने के लिए संसद भवन पहुंचा। इस दौरान सांसदों ने संसद भवन में INDIA गठबंधन के पार्टी नेताओं को मणिपुर के हालातों के बारे में जानकारी दी। इसी बीच लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं के बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

इसलिए दिया हमने अविश्वास प्रस्ताव :

इस दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपना बयान जारी कर भाजपा नेताओं के बयान पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बयान में यह भी बताया कि, हम अविश्वास प्रस्ताव क्‍यों लाए... अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि, ''हम लोग तो सांसदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर मणिपुर गए थे। प्रधानमंत्री भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर जाएं और फिर आकर हमसे टक्कर ले, इसलिए तो हम लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है।''

हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो, जब अविश्वास प्रस्ताव लंबित है तो सबसे पहले चर्चा उस पर होनी चाहिए। दिल्ली वाले बिल पर भी चर्चा हो जाएगी लेकिन पहले अविश्वास प्रस्ताव पर हो, फिलहाल अभी बीएसी की बैठक के बारे में हमको कोई जानकारी नहीं मिली है।
नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी

इसके अलावा यह खबर भी सामने आ रही है कि, मणिपुर में जायजा लेने गई INDIA गठबंधन के सांसदों की टीम अब आज सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT