Ajay Alok
Ajay Alok  Priyank Sahu -RE
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र में तीन दलों के गठबंधन पर JDU का बयान, RJD का पलटवार

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता अजय आलोक ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तीन दलों के गठबंधन की सरकार 'शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस' पर निशाना साधा। अजय आलोक (Ajay Alok) का बयान सामने आते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव ने भी एक ट्वीट कर अजय आलोक से यह सवाल पूछ डाला।

पहले अजय आलोक ने ट्वीट में लिखा-

वाह रे लोकतंत्र की ख़ूबसूरती, जिसे विपक्ष में बैठने का जनादेश था वो सत्ता सम्भालेंगे और सबसे ज़्यादा सीटें जीतने वाले दल को अपने ऊपर की धूल साफ़ करने को कहा जा रहा है वो भी उनके द्वारा जो ख़ुद दूसरों के कंधो की मदद से जीते और तीसरे के साथ सरकार बना रहे हैं। वजन का वहन कैसे ??
जदयू नेता अजय आलोक

संजय यादव ने किया पलटवार :

जदयू नेता अजय आलोक के इस ट्वीट के बाद पिछले कुछ समय से अजय आलोक अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे संजय यादव ने पलटवार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा-

"क्या यह ट्वीट बिहार में राजद के संदर्भ में है? क्या यह ट्वीट नीतीश कुमार जी को नैतिकता का आइना दिखा रहा है?"
संजय यादव

देखा जाए तो अजय आलोक का बयान ऐसे वक्‍त आया, जब उनकी पार्टी स्वयं बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव जीतने के बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर सरकार चला रही है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो गई है और अब कल उद्धव ठाकरे भी CM पद की शपथ लेंगे। आज प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने 288 सीटों वाली विधानसभा के सदस्यों को पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र में नए राजनीतिक युग की शुरुआत, शपथ ग्रहण का दौर शुरू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT