दिनेश खटीक के इस्तीफे पर अखिलेश का योगी को ताना
दिनेश खटीक के इस्तीफे पर अखिलेश का योगी को ताना  Social Media
पॉलिटिक्स

दिनेश खटीक के इस्तीफे पर अखिलेश का योगी को ताना कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने आज बुधवार की सुबह-सुबह इस्तीफे की पेशकर कर खलबली मचा दी, तो वहीं, विपक्ष की सरकार पर जुबानी हमला करने का नया मौका मिल गया, जिसके चलते राज्‍य की राजनीति गरमाई हुई है। इस दौरान दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी (SP) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी पर जोरदार हमला बोला।

कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है :

दरअसल, सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर इस अंदाज में हमला बोला और कहा, कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्‍होंंने यह भी पूछा कि, अब अगली बारी किसकी है। इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा किया और लिखा- जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। साथ ही लिखा कि कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है।

तो वहीं, एक अन्‍य ट्वीट में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- उप्र भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन की क्रॉनॉलॉजी समझिए:

- पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्रालय में विद्रोह

- फिर स्वास्थ्य मंत्रालय में विद्रोह

- अब जल शक्ति मंत्रालय में विद्रोह

जनता पूछ रही है, उप्र की भाजपा सरकार ईमानदारी से बताए… अब अगली बारी किसकी है?

बता दें कि, उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार में जलसंसाधन राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा सीधे गृहमंत्री अमित शाह को भेजा, इस्तीफे में उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- मैं दलित हूं इसलिए कोई अफसर मेरी बात नहीं सुनता है। फोन काट देता है। मुझे मीटिंग की सूचना तक नहीं दी जाती है। ना ही विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा क्या कार्रवाई हो रही है, इस बारे में अधिकारी मुझे बताते तक नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT