UP चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान
UP चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान Social Media
पॉलिटिक्स

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- जनता के साथ मिलकर डबल इंजन सरकार की विदाई तय है

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं व विधायकों का दलबदल का सिलसिला जारी है। अब आज रविवार को फिर भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है, क्‍योंकि आज दारा सिंह चौहान ने भाजपा का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला :

कई दिनों पहले ही भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे चुके दारा सिंह चौहान ने आज सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। इनपर यूपी के पूर्वांचल हिस्से में साइकिल की रफ्तार यानी समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की जिम्‍मेदारी होगी। तो वहीं, दारा सिंह चौहान के बीजेपी से इस्तीफा देने एवं समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि, ''जनता के साथ मिलकर डबल इंजर सरकार की विदाई तय है।''

दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी पर बोला हमला :

सपा में शामिल होते ही दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, ''जब साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनी थी तो ये नारा दिया गया था कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन साथ तो सबका लिया, विकास कुछ चंद लोगों का ही हुआ। इस प्रदेश में रहने वाले चंद लोगों का विकास हुआ और बाकी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। क्या ऐसे में देश आत्मनिर्भर बनेगा जब लोगों को गुलाम बनाने की साजिश हो रही है।''

गरीबों को थोड़ा सा अन्न, राशन और लालच देकर ठगने और गुलाम बनाने की साजिश हो रही है, लेकिन अब गरीब और पिछड़े समाज के लोग अब इस बहकावे में नहीं आएंगे।
दारा सिंह चौहान

इतना ही नहीं बल्कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलित के घर खाना खाने को लेकर भी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, ''योगी ने साबुन-शैंपू भिजवाएं और दलित के घर बेमन से खाना खाया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT