देशभर में जगह-जगह वैक्सीनेशन अभियान केे बीच  अखिलेश यादव का सरकार से सवाल
देशभर में जगह-जगह वैक्सीनेशन अभियान केे बीच अखिलेश यादव का सरकार से सवाल Twitter
पॉलिटिक्स

देशभर में जगह-जगह वैक्सीनेशन अभियान के बीच अखिलेश यादव का सरकार से सवाल

Author : Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भारत में कोरोना की वैक्‍सीन को लेकर फैली काफी अफवाहों केे बीच आज देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जगह-जगह टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। इसी बीच अब कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्र‍तिक्रिया सामने आई है।

गरीबों तक कब पहुंचेगी वैक्सीन :

दरअसल, देशभर में जगह-जगह चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच विपक्ष अब भी सरकार पर कई सवाल उठा रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अब सरकार से सवाल पूछते हुए यह कहा है कि, ''मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। अब वैक्सीन आ गई है। सवाल ये है कि यह गरीबों तक कब पहुंचेगी और गरीबों को मुफ्त में देंगे कि नहीं देंगे। हम अपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी।''

क्या आपके स्टॉफ को ट्रेनिंग दी गई :

इसी के आगे सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आगे ये भी कहा गया कि, ''मैं सरकार से यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टॉफ, डॉक्टर्स और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है। जहां वैक्सीन लगनी है, क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हैं। पता लगा है कि जहां केंद्र बनाए गए हैं वहां अभी तक फंड नहीं पहुंचाया गया है।''

गौरतलब है कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना की वैक्‍सीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर कई बार वार कर चुके हैं और अखिलेश यादव भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इस तरह का ऐलान करने बाद वे जमकर ट्रोल भी हुए थे और फिर बाद में उन्‍होंने सफाई दी थी।

रणदीप गुलेरिया ने लगवाया टीका :

बता दें कि, कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए आज दिल्‍ली के एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन की मौजूदगी में कोरोना वायरस का टीका लगवाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT