Akhilesh Yadav Reaction in hindustan summit 2020
Akhilesh Yadav Reaction in hindustan summit 2020 Social Media
पॉलिटिक्स

अखिलेश यादव बोले- भाजपा के पास है भ्रमित करने वाला हुनर

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'हिन्दुस्तान शिखर समागम' के मंच पर चर्चा के लिए यूपी के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नजर आये। जानिए आखिर यहां उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया में क्‍या कहा?

दिल्ली की जनता को दी बधाई :

अखिलेश यादव ने कहा- दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि, जिन्होंने काम पर वोट किया, भाषण और गोली पर वोट नहीं किया। काम बोलता है इसका नजारा 2022 में देखने को मिलेगा। दिल्ली की जनता ने काम पर बोला है, तो यूपी भी 2022 में बोलेगा।

CAA-NRC-NPR पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया :

हम और हमारी पार्टी CAA-NRC-NPR के विरोध में हैं। समाजवादी पार्टी के लोग फॉर्म नहीं भरेंगे। जाति की जनगणना बीजेपी नहीं कर रही है, यही काम कांग्रेस भी करती थी। देश में सभी की गिनती हो और सबको हक मिल जाए। समाज को बांटने वाले किसी भी कानून के पक्ष में नहीं। जातिगत जनगणना से धर्म की राजनीति खत्म हो जाएगी।
अखिलेश यादव

इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि, CAA के खिलाफ लखनऊ के रोशनबाग में आंदोलन नहीं हुआ, क्‍योंकि हमारी पार्टी वहां आंदोलन कर रही है। इतना ही नहीं उन्‍होंने आगे यह बात भी कहीं कि, मुझे पता था यह सवाल जरूर पूछा जायेगा, इस कारण मैं आज किताब लेकर चल रहा हूं।

भाजपा के पास है यह हुनर :

अखिलेख यादव का कहना है कि, पूर्वांचल में एक्सप्रेस-वे लिए जमीन समाजवादी पार्टी के समय ली गई, मेरे पास कागज हैं वर्ष 2016 में रजिस्ट्री हुई और उस वक्त हमारी सरकार थी। हम लोगों को समझाते हैं इन सबके बारे में, लेकिन भाजपा बहका देती है। भाजपा के पास ऐसा हुनर है कि वह पढ़े-लिखे लोगों को भी भ्रम में डाल देती है। एचसीएल मैं लेकर आया... लखनऊ में मेट्रो लेकर मैं आया।

कौन बना सकता है सबसे पहले हाईवे :

जमीन की राजनीति न करने को लेकर अखिलेश यादव ने यह बात भी कही, बहुत जल्दी तेजी से साइकिल चलेगी। हम काम पर बात करना चाहते हैं, बात इस पर होनी चाहिए कि सबसे पहले हाईवे कौन बना सकता है। एक्सप्रेस-वे पर कोई भी चलेगा तो समाजवादी पार्टी को वोट करेगा।

अखिलेश यादव ने इन्वेस्टर समिट पर सवाल खड़े करते हुए यह बात कही-

इन्वेस्टर समिट का अब तक कोई फायदा नहीं हुआ, कहां है इन्वेस्टमेंट? कागज पर इन्वेस्टमेंट हैं, मगर जमीन पर कहां है? प्रदेश में इतनी बड़ी इन्वेस्टर समिट हुई, प्रधानमंत्री जी आए, राष्ट्रपति जी आए, लेकिन कितना विकास हुआ ये बताओ। कितने इन्वेस्टमेंट हुए एमओयू तो किसी के भी साथ कर सकते हैं।

इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि, इन्वेस्टर समिट में सबसे ज्यादा एमओयू सोलर पर हुए, लेकिन अभी तक एक भी सोलर प्लांट नहीं लगे। अखिलेश का कहना है कि, जयश्री राम के नारे से इतना एतराज क्यों है, मैंने उसे पिटने से बचाया और वह रोजगार मांग रहा था। मैंने कहा कि, यहां कहां आए हो रोजगार मांगने।

चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा-

मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा। इस बार साइकिल और सभी जाति धर्म को मिलाकर चुनाव जीतेंगे।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर साफ कहा कि, इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी एडजस्टमेंट करेंगे, लेकिन गठबंधन नहीं। क्या एडजस्टमेंट करना है वह हम और हमारी पार्टी देख लेंगे।

CM खुद की जानकारी का बनवा रहे मजाक :

अखिलेश यादव ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री जी खुद की जानकारी का मजाक बनवा रहे हैं, अभी उनकी किताब लॉन्च हुई उसमें लिखा- सैफ्रॉन सोशलिस्ट...आप ऐसा लिखकर क्या कहना चाहते हैं? सैफ्रॉन सोशलिस्ट कहना संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है, ऐसा करके मुख्यमंत्री जी संविधान की अवमानना कर रहे हैं। बीजेपी के लोग जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसी भाषा गलत है। कभी कहते हैं कि बदला लेंगे, कभी कहते हैं कि ठोंक देंगे, किसे ठोक देंगे? हर कोई एक दूसरे ठोंक रहा है।

बता दें कि, हिंदुस्तान शिखर समागम में आज नागरिकता मुद्दे पर ओवैसी-सुधांशु की शायराना अंदाज में नोकझोंक हुई है, किसने क्या कहा, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT