UP विधानसभा में अखिलेश यादव का बयान
UP विधानसभा में अखिलेश यादव का बयान Social Media
पॉलिटिक्स

UP विधानसभा में अखिलेश यादव का बयान, CM योगी व भाजपा पर कसा तंज

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश राज्य में इन दिनों विधानसभा का सत्र चल रहा है, जिसका आज बुधवार को तीसरा दिन है। यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना बयान दिया और राज्य में बैठी योगी सरकार पर जोरदार तंज कसा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर भी यह बात कही है।

कोई सबसे विफल सरकार हुई है तो वह यह सरकार है :

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश अखिलेश यादव ने राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विधानसभा में CM योगी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा- सपा के समय में सिर्फ 4 जिले में बिजली जाती थी। बिजली गई थी सरकार की थोड़ी गर्मी निकल गई। अपनी गर्मी निकालने के लिए कुछ अधिकारी सस्‍पेंड कर दिए। आज तक के इतिहास में अगर कोई सबसे विफल सरकार हुई है तो वह यह सरकार है। प्रदेश में अराजकता का माहौल, ध्वस्त कानून व्यवस्था, सामूहिक बालात्कार, नफरत, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली, विकास रोकने वाली, महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाने वाली यह सरकार है।

तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थन में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये जाने पर भी अखिलेश यादव ने अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि, "आज कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। वो समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा में जा रहे हैं। पहला नामांकन हुआ है। पार्टी की तरफ से दो और जा सकते हैं, बहुत जल्द उनका भी नामांकन हो जाएगा।"

हमें उम्मीद है कि कपिल सिब्बल देश के बड़े मुद्दों पर अपनी और समाजवादी पार्टी के पक्ष को रख पाएंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, इस बारे में आज उन्होंने जानकारी दी और राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन में आए तो इस दौरान सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया, जो आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT