अखिलेश यादव
अखिलेश यादव Raj Express
पॉलिटिक्स

मणिपुर में जो हो रहा वह सरकार करा रही, इसलिए PM और उनके भाजपा नेता लोकसभा का सामना नहीं कर पा रहे: अखिलेश यादव

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान के अजमेर में अखिलेश यादव

  • केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा

  • BJP के पास कोई चॉइस नहीं: अखिलेश

राजस्थान, भारत। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे, यहां मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है :

इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "हमारे पास तो बहुत चॉइस हैं। आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगी, बुजुर्ग प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे, आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है। जो लोग 'INDIA' से घबरा रहे हैं, वो देश को क्या आगे बढ़ाएंगे। बीजेपी को तो इतना देख लिया, अब और कितना देखोगे। 10 साल में भी मणिपुर जैसी घटना हो जाए सोचिए और केवल इसीलिए ये हो रहा है क्योंकि वहां स्वार्थ है। ये लोकसभा में नहीं आ पा रहे हैं।''

जो भी मणिपुर में हो रहा वह सरकार करा रही है :

जो भी मणिपुर में हो रहा वह सरकार करा रही है। सरकार की जनकारी में होते हुए भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं और इसलिए प्रधानमंत्री और उनके भाजपा नेता लोकसाभ का सामना नहीं कर पा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव

सरकार लोकसभा का सामना नहीं कर पा रही है :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- हमें उस दिन को याद करना चाहिए जब प्रधानमंत्री ने संसद की सीढ़ियों पर अपना सर रखा था, उससे लोगों को लगा था कि लोकतंत्र मजबूत होगा। आज वही सरकार लोकसभा का सामना नहीं कर पा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT