अहमद पटेल पर लगे आरोप शरारतपूर्ण : कांग्रेस
अहमद पटेल पर लगे आरोप शरारतपूर्ण : कांग्रेस Social Media
पॉलिटिक्स

अहमद पटेल पर लगे आरोप शरारतपूर्ण : कांग्रेस

News Agency

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात दंगों को लेकर पार्टी के पूर्व नेता अहमद पटेल पर विशेष जांच दल(एसआईटी) द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि यह इन दंगों के लिए जिम्मेदार राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी को बचाने और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता पर लगाए गए आरोप शरारतपूर्ण है और कांग्रेस इनका खंडन करती है। उन्होंने कहा,'' यह आरोप वर्ष 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किए गए सांप्रदायिक जनसंहार के लिए किसी भी जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री की व्यवस्थित रणनीति का हिस्सा है। इस जनसंहार को नियंत्रित करने करने में वह अनइच्छुक होने के साथ ही अक्षम भी थे। उनकी इसी अक्षमता और अयोग्यता को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तीखी टिप्पणी करते हुई श्री मोदी को उनके राजधर्म की याद भी दिलाई थी।''

प्रवक्ता ने कहा,'' श्री मोदी प्रतिशोध की राजनीति करते हैं और वह इस मामले में दिवंगत राजनीतिक विरोधियों को भी नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने एसआईटी को सरकार का पिट्टू बताया और कहा की यह अपने राजनीतिक आका को खुश करने के लिए और उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए इस तरह के आरोप कांग्रेस के दिवंगत नेता पर लगा रहा है और श्री मोदी से पुरस्कार पा रहा है। इसी का परिणाम है कि जांच दल के एक पूर्व एसआईटी प्रमुख को श्री मोदी को'क्लीन चिट'देने के बाद राजनयिक कार्य की जिम्मेदारी सौंपकर पुरस्कृत करने का प्रयास किया गया था।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT