अमित शाह
अमित शाह Social Media
पॉलिटिक्स

अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं: अमित शाह

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए आज 3 मार्च को छठे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। तो वहीं, सातवें चरण को लेकर नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित किया।

यूपी से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त किया :

आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- मैं एक मार्च 2017 को लालगंज आया था और आज तीन मार्च फिर ये यहां आया हूं। पांच साल पहले मैंने कहा था कि एक बार भाजपा की सरकार बना दो, हम यूपी को माफियाओं से मुक्त कर देंगे। भाजपा ने वादा किया था कि हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त करेंगे। पांच साल के बाद मैं यहां आया हूं, पांच साल में योगी जी ने यूपी से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का काम किया है।

अखिलेश यादव पर अमित शाह ने कसा तंज :

अखिलेश सरकार में आजमगढ़ में खुली जीप में A-47 लेकर गुंडे, माफिया घूमते थे। आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है दंगे करने की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह द्वारा संबोधन में कही गईं बातें-

  • एक जमाने में यूपी में कट्टे बनते थे, छर्रे बनते थे। पहले कट्टे और छर्रे बनाने वाला उत्तर प्रदेश आज मिसाइल और गोल बनाता है जिससे पाकिस्तान भी डरता है।

  • हमेशा पहले की सरकारें पूर्वांचल की अनदेखी करते थे, हमने पूर्वांचल को शिक्षा का हब बनाने का काम किया है। आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर में नई यूनिवर्सिटी बनाई और लगभग 12 नए मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल में बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।

  • जब धारा 370 हटायी जा रहा था, तब ये अखिलेश बाबू कहते थे कि धारा 370 मत हटाइए वर्ना देश में खून की नदियां बहेंगी। अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT