प्रवासी मजदूरों को लेकर अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच तगड़ी तकरार
प्रवासी मजदूरों को लेकर अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच तगड़ी तकरार Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

प्रवासी मजदूरों को लेकर अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच तगड़ी तकरार

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस की महामारी के साथ-साथ राजनीति भी चरम पर है और केंद्र सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तगड़ी तकरार शुरू हुई है।

शाह ने बनर्जी को लिखा पत्र :

दरअसल, अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर भेजा गया है, जिसमें उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों को मंजूरी नहीं देने का बड़ा आरोप लगाया है।

पत्र में अमित शाह ने लिखा :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि, केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को भेजने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन बंगाल सरकार केंद्र सरकार का सहयोग नहीं कर रही है।

केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचा रही है, रेलगाड़ियों के माध्यम से अब तक लगभग दो लाख से ज्यादा मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाया जा चुका है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले में केंद्र को बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही है, जबकि पश्चिम बंगाल में जो प्रवासी मजदूर मौजूद हैं वह अपने गृह जनपदों में जाने के लिए बेहद व्याकुल हैं।
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

इतना ही नहीं उन्‍होंने इस पत्र में ये भी लिखा कि, मजदूरों के पश्चिम बंगाल से उनके गृह जनपद और राज्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी केंद्र सरकार द्वारा की गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले में केंद्र को कोई सहयोग नहीं दे रही है, जिसका बेहद दुख है। पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को दूसरे राज्‍यों से लेकर बंगाल पहुंचाने वाली श्रमिक रेलगाडि़यों को राज्‍य सरकार द्वारा अनुमति नहीं प्रदान की जा रही है, ऐसा करना पश्चिम बंगाल के श्रमिकों के साथ अन्‍यायपूर्ण होगा। यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को कठिन परिस्थिति में धकेल सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT