करौली हिंसा पर बोले मेघवाल
करौली हिंसा पर बोले मेघवाल Social Media
पॉलिटिक्स

करौली हिंसा पर बोले मेघवाल- कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति का ये परिणाम है

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्थान के करौली जिले में फैली सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अभी तक राजनीति गरमाई हुई है और नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच अब करौली की हिंसक घटना के मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने राजस्थान की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए यह रिएक्‍शन दिया है।

कांग्रेस सरकार पर ज़बरदस्त चोट लगने वाली है :

दरअसल, करौली में हुई हिंसक घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- अगर भारतीय संस्कृति पर चोट करनी है तो कांग्रेस सरकार पर ज़बरदस्त चोट लगने वाली है, ऐसा मैं मानता हूं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति का ये परिणाम है। भारतीय संस्कृति में भारतीय नववर्ष मनाने की परंपरा रही है। करौली में भी इसी तरह का एक कार्यक्रम हुआ और तुष्टीकरण की नीति के कारण इतनी बड़ी घटना हुई।

क्‍या है हिंसा का मामला :

गौरतलब है कि, बीते दिनों 2 अप्रैल को राजस्थान के करौली जिले में नवसंवत्सर के दौरान इस तरह ही हिंसा फैली थी। यहां हिंदू नव वर्ष पर क्षेत्र से मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही थी, इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं पथराव करने वालों लोगों ने तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। हालात इतने बिगड़ गए थे कि, शहर में धारा 144, कर्फ्यू तक लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। तो वहीं, पुलिस के मुताबिक, शोभा यात्रा पर सुनियोजित साजिश के तहत हमला किया गया था। हालांकि, करौली हिंसा मामले को लेकर गरमाई राजनीति के बीच राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजी से बात कर जिन्होंने हरकत की है या फिर दंगे भड़काने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT