Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi Tweet
पॉलिटिक्स

वरिष्ठ BJP नेता को ओवैसी की चुनौती-मुझे गोली मारें

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए भड़काऊ नारे को लेकर आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जमकर हमला बोलते हुए यह चुनौती दी...

क्‍या है असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दी गई चुनौती?

मुंबई के नागपाड़ा स्थित झूला मैदान में वॉइस ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर को उनके द्वारा दिए गए नारे पर ही चुनौती दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, ''मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे गोली मारेंगे... मैं (ओवैसी) वहां आने के लिए तैयार हूं।''

इतना ही नहीं बल्कि, असदुद्दीन ओवैसी ने आगे यह बात भी कही-

आपके बयान मेरे दिल में डर नहीं पैदा करते हैं, क्योंकि हमारी माताएं-बहनें बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है। यह वतन को बचाने और गांधी के उसूलों को जिंदा रखने की लड़ाई है।
असदुद्दीन ओवैसी

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया के दौरान यह भी कहा कि, ''सीएए भारत के संसदीय लोकतंत्र के लिए बदनुमा और काला कानून है। जान लें कि ये महिलाएं संविधान को बचाने और गांधी-आंबेडकर की सोच को बरकरार रखने के लिए सड़क पर उतरी हैं। हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुल्क की खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।''

क्‍या है अनुराग ठाकुर भड़काऊ नारा?

दरअसल, रिठाला से BJP उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'गद्दारों को गोली मारने वाला' भड़काऊ नारा लगावाया था। अनुराग ठाकुर बोलेे- गद्दारों को... इस पर वहां उपस्थित लोगों ने कहा था गोली मारो। उनके इसी बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने चुनौती दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT