Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi Social Media
पॉलिटिक्स

शाह CAA पर ममता-राहुल-अखिलेश से नहीं, दाढ़ी वाले शख्स से बहस करें

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में की गई जनसभा के दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए बहुत सी बातें कही थीं, इसी को लेकर राजनीति गरमा गई है एवं विपक्ष के कई नेता अब चुनौती दे रहे हैं। अब हाल की में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने CAA पर अमित शाह को आमना-सामना करने की चुनौती दी है।

दाढ़ी वाले शख्स से करें बहस :

लखनऊ में अमित शाह द्वारा अखिलेश, राहुल और ममता को नागरिकता कानून पर बहस करने की खुली चुनौती दिए जाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ''उनसे क्यों बहस करेंगे, मुझसे करिए। मैं नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी पर बहस करने के लिए तैयार हूँ। आपको मेरे साथ बहस करनी चाहिए। उनके साथ बहस क्यों? बहस एक दाढ़ी वाले शख्स के साथ होनी चाहिए। मैं सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर बहस कर सकता हूं।''

इतना ही नहीं इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी यह भी बोले कि, सीएए और एनआरसी को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि, यह मुस्लिमों के साथ भेदभावपूर्ण है। तो वहीं दूसरी ओर सरकार इस आरोप से इनकार कर रही है।

क्‍या बोले थे अमित शाह?

बताते चलें कि, गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 21 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- CAA के खिलाफ विपक्ष पार्टियां 'कांग्रेस, टीएमसी, मायावती, सपा और कम्युनिस्ट्' कांव-कांव चिल्ला रहे हैं। इस मसले पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और दंगे करवा रहा है। आगे अमित शाह ने यह भी कहा था कि, ममता दीदी, राहुल बाबा, अखिलेश यादव चर्चा करने के लिए सार्वजनिक मंच तलाश लो, हम स्वतंत्र चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले जदयू नेता प्रशांत किशोर ने भी अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा- अगर आप नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध करने वालों की परवाह नहीं कर रहे हैं, तो फिर क्यों नहीं आगे बढ़ जाते हैं और इसे लागू करने की कोशिश करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT