मदरसों को लेकर असम CM के बयान पर भड़के ओवैसी
मदरसों को लेकर असम CM के बयान पर भड़के ओवैसी  Social Media
पॉलिटिक्स

मदरसों को लेकर असम CM के बयान पर भड़के ओवैसी- इनको सिर्फ मुसलमानों और इस्लाम से नफरत है

Priyanka Sahu

हैदराबाद, भारत। देश के किसी न किसी राज्‍य के नेताओं के बयान को लेकर वार-पलटवार का सिलसिला शुरू रहता है। अब हाल ही में मदरसों को लेकर असम के मुख्‍यमंत्री द्वारा जो बयान दिया गया उस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए है।

सिर्फ मुसलमानों से और इस्लाम से नफरत है :

इस दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर अपनी टिप्‍पणी दी, जिसमें उन्‍होंने यह दावा किया कि, इनको सिर्फ मुसलमानों से और इस्लाम से नफरत है। जी हां, असदुद्दीन ओवैसी ने इसी अंदाज में अपना बयान दिया और कहा- इनको सिर्फ मुसलमानों से और इस्लाम से नफरत है, ये खुलकर उनकी जुबान पर आ गया...मोदी सरकार में क्या मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम नहीं है?।

अनपढ़ संघी नहीं समझेंगे :

हालांकि, इसके एक दिन पहले सोमवार को भी असदुद्दीन ओवैसी ने अपना बयान देकर यह कहा था कि, ''कई मदरसे इस्लाम के अलावा विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन पढ़ाते हैं। मदरसे भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे आगे थे, जब “संघी ब्रिटिश एजेंटों के रूप में काम कर रहे थे। शाखाओं के विपरीत, मदरसों में आत्म-सम्मान और सहानुभूति सिखाया जाता है। अनपढ़ संघी नहीं समझेंगे। हिंदू समाज सुधारक राजा राम मोहन राय मदरसे में क्यों पढ़ते थे? मुस्लिम वंश पर ध्यान देना आपकी हीन भावना को दर्शाता है, मुसलमानों ने भारत को समृद्ध किया है और आगे भी करते रहेंगे।''

यह था CM हिमंता बिस्वा सरमा का बयान :

बता दें कि, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मदरसे को लेकर अपना बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने यह कहा था कि, ''बच्चे तब तक डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बारे में नहीं सोच पाएंगे जब तक “मदरसे” मौजूद हैं। ‘मदरसा’ शब्द “गायब” होना चाहिए, कोई नहीं कह रहा है कि कुरान मत पढ़ाओ, लेकिन इससे भी अधिक, एक छात्र को विज्ञान और गणित पढ़ाया जाना चाहिए। 2-3 घंटे के लिए धार्मिक शिक्षा दें, लेकिन स्कूलों में एक छात्र को इस तरह से पढ़ाया जाना चाहिए कि वह इंजीनियर या डॉक्टर बन सके।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT