असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी Social Media
पॉलिटिक्स

दिल्ली MCD चुनाव के बीच ओवैसी ने आप, कांग्रेस, आरजेडी को घेरते हुए लगाया यह गंभीर आरोप

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लेते हुए यह बयान दिया है।

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने इन सभी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,  "सभी में बेहतर हिंदू बनने के लिए होड़ लगी है और इसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है।"

यही वजह कि बीजेपी हर बार चुनाव जीत रही है :

हिंदुत्व के नाम पर नफरत फैलाने को लेकर आगे उन्होंने यह बात भी कही कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता जो पूरे भारत में पैदल फिर रहे हैं या फिर आरजेडी हो या सपा हो वह सब अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से और नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं। यही वजह कि बीजेपी हर बार चुनाव जीत रही है।"

इस दौरान ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया और कहा- उन्होंने चैनल में कहा था कि वह हिंदुत्व में विश्वास करते हैं इसलिए मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे संविधान में विश्वास नहीं करते हैं।

इसके अलावा ओवैसी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, "मैं राहुल गांधी के बयान से हैरान नहीं हूं जब बाबरी मस्जिद को जबरन खोला गया था तब राहुल के पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। 1948-49 में जब मूर्तियों को मस्जिद के अंदर रखा गया था तब नेहरू प्रधानमंत्री थे और जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया, तब पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे इसलिए कांग्रेस के लिए इस तरह के बयान देना बेहद मामूली बात है।"

साथ ही बीजेपी और कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, "वह मुझे काले झंडे इसलिए दिखाते हैं कि मैं पीछे हट जाऊंगा लेकिन जेल जाने और गोलियों का सामना करने के बाद भी मैं पीछे नहीं हटा हुं और न ही हटूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT