भाजपा को हराना ही हमारा लक्ष्य: ओवैसी
भाजपा को हराना ही हमारा लक्ष्य: ओवैसी Twitter
पॉलिटिक्स

हम जरूर चुनाव लड़ेंगे किसी के गुलाम नहीं हैं, भाजपा को हराना ही हमारा लक्ष्य: ओवैसी

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच अब एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज मंगलवार को तीन दिवसीय यूपी दौरे की शुरूआत करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले उन्‍होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही :

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा-बसपा से गठबंधन के सवाल पर कहा- पहले सपा-बसपा को हमसे गठबंधन करने के लिए आने दीजिए। हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। वे पहले बात तो करें। हमारा लक्ष्य है कि, उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराया जाए। हमारी कोशिश होगी कि, उत्तर प्रदेश से AIMIM के विधायक बनें... हमने कहा है 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है, 100 सीटों से बढ़ भी सकती हैं। हमने 60 साल से सबको जिताया, अब हम जीतेंगे। हम चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी पार्टियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। हम जरूर चुनाव लड़ेंगे किसी के गुलाम नहीं हैं।

भारत को आज़ाद हुए 70 साल से ज़्यादा हो गए हैं तो OBC समाज की गणना होनी चाहिए। 50 फीसद आबादी को 27 फीसद आरक्षण क्यों देंगे और जो 20 फीसद है उनको 50 फीसद आरक्षण मिल रहा है। जब गणना में SC/ST, हिंदू, गैर हिंदू लिखा जाता है, तो यह भी करना चाहिए।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश में हर समाज हर बिरादरी के लोग हैं :

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बताया- भारत को आज़ाद हुए 70 साल से ज़्यादा हो गए हैं, तो OBC समाज की गणना होनी चाहिए। 50 फीसद आबादी को 27 फीसद आरक्षण क्यों देंगे और जो 20 फीसद है उनको 50 फीसद आरक्षण मिल रहा है। जब गणना में SC/ST, हिंदू, गैर हिंदू लिखा जाता है, तो यह भी करना चाहिए। हम यह चाहते हैं कि, उत्तर प्रदेश में हर समाज हर बिरादरी के लोग हैं। उसी तरह प्रदेश में मुस्लिम का भी नाम हो। मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान 50000 लोग बेघर हुए उस समय समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं को उनकी याद क्यों नहीं आई।

आगे उन्‍होंने तालीबान के मुद्दे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार को घेरते हुए कहा कि, ''सरकार बताए क्या तालिबान आतंकी संगठन है या नहीं। अफगानिस्तान में जो हुआ वो भारत के लिए ठीक नहीं है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT