हैदराबाद में दलित व्यक्ति की बेरहमी से हत्या मामले पर भड़के ओवैसी
हैदराबाद में दलित व्यक्ति की बेरहमी से हत्या मामले पर भड़के ओवैसी Social Media
पॉलिटिक्स

हैदराबाद में दलित व्यक्ति की बेरहमी से हत्या मामले पर भड़के ओवैसी

Priyanka Sahu

हैदराबाद, भारत। हैदराबाद में बीते दिनों की एक दिल दहला देने वाली घटना को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया। दअरसल, हैदराबाद में दलित व्यक्ति की हत्या की गई, जिसकी असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा कर यह प्रतिक्रिया दी है।

इस्लाम में इसे बहुत बड़ा अपराध बताया गया :

इस दौरान हैदराबाद से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित की हत्या को लेकर कहा है कि, ''इस्लाम में इसे बहुत बड़ा अपराध बताया गया है। नागाराजू की हत्या इस्लाम के भी विरुद्ध है।''

आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस घटना को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में आगे यह भी कहा- लड़की ने अपनी इच्छा से शादी की थी और कानून इसकी इजाज़त देता है। उसके भाई को हत्या का अधिकार कोई नहीं दे सकता। यह अपराध है और इस्लाम में भी इसे जघन्य अपराध कहा गया है।

बता दें कि, हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में कुछ लोगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। 25 साल के बी नागाराजू नाम के एक युवक ने लड़की के परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्लिम युवती से शादी कर ली, जाे उसे भारी पड़ गई। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हालांकि, यह घटना बीते बुधवार के शाम की है, इस दौरान जब नागाराजू को पीटा जा रहा था, उस वक्त सड़क पर भी बहुत सारे लोग मौजूद थे।

सड़क पर ही नागाराजू की पत्नी के भाई सैयद मोबीन अहमद और मसूद अहमद ने उन्हें रोक लिया और पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने पहले लोहे की रॉड से मारा और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान नागाराजू की पत्नी को भी चोटें आई है उन दोनों ने दो साल रिलेशन में रहने के बाद पिछले साल शादी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT