असम CM हिमंत का दिल्ली सरकार पर तंज
असम CM हिमंत का दिल्ली सरकार पर तंज Social Media
पॉलिटिक्स

असम CM हिमंत का दिल्ली सरकार पर तंज- इतने बुरे दिन आ गए कि आप असम से अपनी तुलना कर रहे है

Priyanka Sahu

असम, भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार पर जोरदार तंज कसा है।

हम अल्पविकसित हैं, क्योंकि हमारा सारा वैभव आपके पास है :

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक के बाद एक तीन ट्वीट जारी कर अपने बयान में कहा- आप (दिल्ली सरकार) लोग राष्ट्रीय साधनों पर बैठकर छोटे राज्य का मज़ाक उड़ाकर कह रहे हैं कि आप हमसे अपनी तुलना करो। हम अल्पविकसित हैं क्योंकि सारा वैभव आपके पास है। आपके इतने बुरे दिन आ गए हैं कि आप असम से अपनी तुलना कर रहे हैं?

इससे यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली जैसी सरकारों के पास उत्तर पूर्व और पूर्व के राज्यों की तुलना में बड़ी संपत्ति नहीं है। और निश्चित रूप से हम अपने पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार में जो कर रहे हैं, वह पिछले 75 वर्षों में अनसुना था।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

प्रगति की गति अविश्वसनीय है :

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा- आखिरकार, सात दशकों के इनकार और लापरवाही के बाद, माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 2014 में पूर्वोत्तर को मुख्यधारा में लाने की प्रक्रिया शुरू हुई और प्रगति की गति अविश्वसनीय है। उत्तर पूर्व को सहानुभूति और उपहास की आवश्यकता नहीं है, हमें वह चाहिए जो हमारे कारण है - सम्मान, संसाधन और उत्थान।

हम लोग मदरसे के लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं :

इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी दावा किया है कि, ''जब भी हमारे पास शिकायत आती है तो हम उस पर कार्रवाई करते हैं। हम लोग मदरसे के लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उन्होंने आश्वसत किया है कि वह सरकार के बनाए नियमों के साथ काम करेंगे। हमने अब तक 700 से अधिक सरकारी मदरसाओं को बंद किया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT