आतिशी
आतिशी Social Media
पॉलिटिक्स

मोदी जी को डर लग रहा है, इसलिए रोज केजरीवाल जी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं: आतिशी

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली में CNG बस खरीद मामले की CBI जांच की मंजूरी मिले जाने के बाद अब भाजपा व आप के नेताओं में बयानबाजी शुरू हो गई है। अब हाल ही में आप के वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी और दुर्गेश पाठक ने आज रविवार को महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

प्रेस कांफ्रेंस में AAP विधायक आतिशी ने कहा- एक बड़े न्यूज़ चैनल ने Survey में देश भर के लोगों से पूछा- क्या 2024 में अर‍विंद केजरीवाल, PM Modi के लिए चुनौती हैं? 63% जवाब- हाँ Modi जी की नींद उड़ गई। LG-CBI-ED को कहा गया: पुराने, फ़र्ज़ी Case निकालो, किसी मंत्री को Jail भेजो, केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता रोको।

जब पूरा देश BJP की बढ़ाई महंगाई-बेरोज़गारी से परेशान है तब केजरीवाल जी ने Delhi के लोगों को बिजली, School-अस्पताल, रोज़गार दिया इसलिए देश के 63% लोगों ने Kejriwal जी को Modi जी का विकल्प माना Modi जी को डर लग रहा है, इसलिए रोज़ Kejriwal जी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
आप नेता और विधायक आतिशी

आतिशी ने आगे यह भी कहा कि, ''हमें पता है LG पर प्रधानमंत्री का Pressure है कि रोज़ अर‍विंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ कुछ निकालें, लेकिन इस बार आनन-फ़ानन में ग़लती कर दी। वो File भेज दी जो पहले दो बार CBI के पास भेज चुके थे। जब Bus ख़रीद का Tender नहीं हुआ, Bus ख़रीदी नहीं गई तो घोटाला कैसे हुआ?''

LG रोज़ एक फ़र्ज़ी जांच बैठा देते हैं :

इसके अलावा दुर्गेश पाठक ने कहा- LG रोज़ एक फ़र्ज़ी जांच बैठा देते हैं। आज जिस DTC बस ख़रीद की जांच CBI को दी, पूर्व LG ने उसमें Clean Chit दी है इनका मक़सद ठेकेदारों को Message देना है कि हिस्सा कहाँ देना है? LG से विनती है कि हम ईमानदार लोग हैं। हमसे ये नहीं होगा। आप ख़ुद ठेकेदारों से Deal कर लो। रोज़ सुबह उठकर Inquiry? जो जाँच हो चुकी, LG ने Clean Chit दे दी, उसपर फिर जाँच? अपनी जाँच भी तो कराइये। आपके Head Cashier ने लिख कर दिया कि आपके Black के पैसे White करता था, बेटी को टेंडर दिए आपने, court की अवहेलना कर Cash Payment की उनकी जाँच में मिर्ची लगती है?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT