विधानसभा उम्मीदवार बबीता फोगाट देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ
विधानसभा उम्मीदवार बबीता फोगाट देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बबीता फोगाट, ट्विटर
पॉलिटिक्स

हरियाणा के चुनावी दंगल में बबीता फोगाट समेत अन्य खिलाड़ी मैदान में

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी ने 30 सितंबर 2019 को हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में रेसलर योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह शामिल हैं। भाजपा ने कुल 90 विधानसभा सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अब देखना है कि जिस प्रकार असली दंगल में इन खिलाड़ियों को जीत मिली थी उस ही प्रकार राजनीति के दंगल को ये जीत पाते हैं या नहीं।

भाजपा की ओर से जारी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची-

भाजपा की तरफ से जारी पहली सूची
भाजपा की तरफ से जारी पहली सूची
भाजपा की तरफ से जारी पहली सूची

भारतीय जनता पार्टी ने बबीता फोगाट को दादरी से और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया है। इस सूची में 78 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूची में मौजूदा 38 विधायकों को भी टिकट दिया गया है, वहीं 7 विधायकों का टिकट काटा दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT