ब्राम्हणों पर भूपेश बघेल के पिता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : सुशील
ब्राम्हणों पर भूपेश बघेल के पिता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : सुशील Social Media
पॉलिटिक्स

ब्राम्हणों पर भूपेश बघेल के पिता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : सुशील

Author : News Agency

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ब्राम्हणों के संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कांग्रेस की भी आलोचना की।

श्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने ब्राम्हणों को विदेशी बताकर उनके बहिष्कार करने का जो बयान दिया है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव के समय मंदिर जाते हैं और स्वयं को जनेऊधारी ब्राम्हण बताते हैं जबकि ब्राम्हणों के प्रति दुर्भावना रखने वाले परिवार के व्यक्ति को सरकार की कमान सौंपते हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि जिस बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश (यूपी) की सत्ता पाने के लिए कभी ब्राम्हणों और अन्य ऊंची जातियों को जूते मारने का नारा लगवाया था, उसी राज्य में चुनाव करीब देख कर जगह - जगह ब्राम्हण सम्मेलन करा रही है। कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी (सपा) जैसी पार्टियां हर समुदाय को वोट बैंक समझती हैं। वे केवल चुनाव के समय समुदायों को याद करते हैं जबकि भाजपा अपने शासन में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आचरण करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT