ईवीएम और मतपत्रों से छेड़छाड़ की भाजपा की साजिश : शिवराम कुशवाहा
ईवीएम और मतपत्रों से छेड़छाड़ की भाजपा की साजिश : शिवराम कुशवाहा Social Media
पॉलिटिक्स

ईवीएम और मतपत्रों से छेड़छाड़ की भाजपा की साजिश : शिवराम कुशवाहा

News Agency

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति के आधार पर झांसी जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के प्रभारी नामित किये गये जालौन के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ईवीएम और मतपत्रों से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश करने का आरोप लगाया।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा की वोट चोरी की रणनीति हर मोर्चे पर विफल बनायेंगे। प्रशासन में बैठे सच्चे अधिकारियों, सच्चे पुलिसकर्मी, सच्चे पत्रकार, किसान और नौजवान, जिन्होंने बदलाव के लिए ईमानदारी से वोट दिया है, वे आगे आएं और लोकतंत्र को बचाने का काम करें। समाजवादी पार्टी हर उस रास्ते को अपनाएगी जहां पर लोकतंत्र को बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर , सोनभद्र , बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई हैं, वह मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं। ईवीएम खुलेआम जा रही है, बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं, इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है , इसके बाद आजादी की लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग मतगणना समाप्त होते ही सर्टिफिकेट प्राप्त किये बगैर नहीं जाएंगे।

ईवीएम की गिनती समाप्त होने से पहले सभी डाकमतपत्रों की गिनती के लिए आरओ को कहा जायेगा। भाजपा की साजिश मतपत्रों और ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की है, लेकिन इस को हमें विफल करना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। स्ट्रांग रूम की तरफ जाने वाले हर एक व्यक्ति और गाड़ी को समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना शुरू होने तक चेक किया जाएगा। जनता, पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपाइयों की बेईमानी देख चुकी है कि किस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया और नामांकन करने जा रही महिला की साड़ी खींची गई। ओम प्रकाश राजभर जब नॉमिनेशन फाइल करने गए बेटे के साथ तब उन पर हमला हुआ क्या कार्रवाई की गई ?जब स्वामी प्रसाद मौर्य जी की गाड़यिां तोड़ी गई तो क्या कार्रवाई की गई ? उन्होंने कहा की वोट बचाने के लिए हमें अखंड प्रहरी की तरह बैठना पड़ेगा और जब हमारे किसान बैठ सकते हैं तो यह तो एक दिन की बात है।

श्री कुशवाहा ने कहा "हम जैमर की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आशंका है कि कहीं ना कहीं टेक्नालॉजी ऐसी है कि उसे फेरबदल किया जा सकता है , प्रभावित किया जा सकता है। आखिर ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है ? समाजवादी पार्टी के निर्देश पर हम मतगणना के लिए प्रभारी बनकर आए हैं और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता दसों हजार की संख्या में मतगणना केंद्र के बाहर उपस्थित रहेंगे।"

इस दौरान झांसी सदर सीट से विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाह, बबीना से प्रत्याशी यशपाल सिंह, मऊरानीपुर से प्रत्याशी तिलक यादव तथा गरौठा से प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अजय सूद , महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम सहित अनेक सपा नेता मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT