भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  Social Media
पॉलिटिक्स

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिया अनूठा बयान

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में एक संगोष्ठी में भाग लिया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, मेरे घर में काम कर रहे मजदूरों के पोहा खाने के स्टाइल से में समझ गया कि वह बांग्लादेशी हैं।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने गुरुवार को सेवा सुरभी के लोकतंत्र-संविधान-नागरिकता' विषय पर एक परिचर्चा में भाग लिया था। इस कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले घुसपैठियों के इंदौर में होने एक घटनाक्रम बताया। उन्होंने बताया, जब हाल में ही मेरे घर में एक कमरे के निर्माण का काम चल रहा था तो कुछ मजदूरों के खाना खाने का स्टाइल मुझे अजीब लगा। वे केवल पोहा खा रहे थे। मैंने उनके सुपरवाइजर से बात की और शक जाहिर किया कि क्या ये बांग्लादेशी हैं। इसके दो दिन बाद से सभी मजदूर काम पर आए ही नहीं।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, इस मामले में मैंने अभी तक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मैं इस घटना का जिक्र करते हुए केवल आप लोगों को आगाह करना चाहता हूं। यह सब देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। मैं जब बाहर जाता हूं तो मेरे साथ 6 सुरक्षाकर्मी चलते हैं, क्योंकि घुसपैठिए देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अफवाहों से गुमराह मत होना, सीएए में देश का हित है। यह कानून वास्तविक शरणार्थियों को नागरिकता देगा और घुसपैठियों की पहचान होगी, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT