अमित शाह बोले- 'अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती'
अमित शाह बोले- 'अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती' Social Media
पॉलिटिक्स

मुजफ्फरनगर में बीजेपी का मेगा प्रचार, अमित शाह बोले- 'अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती'

Author : Sudha Choubey

मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश। यूपी चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और चुनाव का प्रचार अभियान जोरशोर से कर रहें है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। अमित शाह यहां अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दौरे के अगले ही दिन पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर हमला बोला और माफियाराज, गुंडाराज कहकर सपा सरकार की कमियां गिनाईं।

अमित शाह ने कही यह बात:

मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "पहले सपा-बसपा ने यहां शासन किया, बहनजी की पार्टी आती थी, तो वो एक जाति की बात करती थी, कांग्रेस पार्टी आती थी, तो वो परिवार की बात करती थी और अखिलेश बाबू आते थे, तो वो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे।"

अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात:

अमित शाह ने ललकारते हुए कहा कि, "अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि, कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए।"

अमित शाह ने आगे कहा, "आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है।"

अमित शाह ने आगे कहा, "कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं, लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो। अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि, आगे क्या होने वाला है।"

चुनावी राज्य की बागडोर संभालेंगे पीएम मोदी:

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में भाजपा अपने सभी दिग्गजों को उतार रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा के बाद अब पीएम मोदी खुद इस चुनावी राज्य की बागडोर संभालेंगे। पीएम 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT