Maharashtra Politics
Maharashtra Politics Social Media
पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र में हुआ राजनीति का अब तक सबसे बड़ा उलटफेर

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में कई दिनों से मंडरा रहा संकट व सस्पेंस अब आखिरकार खत्‍म हो चुका हैै और आज का दिन भारतीय राजनीति (Maharashtra Politics) में खास भी रहना वाला है, क्‍योंकि आज 23 नवंबर को एक चौंका देने वाला सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। जी हां! महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फार्मूला फिक्स हो गया है तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर सरकार बना ली है और राजनीतिक जगत में भूचाल मचा दिया है।

भारतीय राजनीति में सब कुछ मुमकिन है, यानी कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। कौन, कब, किसके साथ आ जाए, यह कहा नहीं जा सकता यह कहावत बिल्‍कुल सही साबित हुआ तथा कुछ ऐसा ही नजारा महाराष्‍ट्र में देखने को मिला है।

फडणवीस बने मुख्यमंत्री :

महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री पद की जिम्‍मेदारी दोबारा से देवेंद्र फडणवीस ही संभालने वाले हैं। राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को CM पद की शपथ दिलाई, तो वहीं अजित पवार ने डिप्टी CM पद की शपथ ली है। इसके साथ ही शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा-

महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था, हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी, महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजित पवार को धन्यवाद।
देवेंद्र फडणवीस

PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई :

महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए कहा- "देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को क्रमशः मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।"

वहीं PM नरेंद्र मोदी द्वारा धन्यवाद दिए जाने के बाद देवेंन्‍द्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया।

शिवसेना का सपना चकनाचूर :

बतातें चले कि, महाराष्ट्र राजनीति में अचानक से रातोंरात सत्‍ता के खेल में ही उलटफेर हो चला, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि, भाजपा-एनसीपी दोनों पार्टी की सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद CM तो शिवसेना का ही होगा, ये कहने वाली पार्टी व उद्धव ठाकरे का राज्य की कमान संभालने का सपना चकनाचूर हो गया है, क्‍योंकि सत्ता के लिए शिवसेना ने बीजेपी के साथ बगावत की थी, लेकिन अब भाजपा ने शिवसेना को तगड़ा झटका दे दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT